एनडीएमसी काउंसिल की बैठक में भाजपा नेताओं में हाथापाई

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) की काउंसिल की बैठक में भा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Jan 2018 10:50 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jan 2018 10:50 PM (IST)
एनडीएमसी काउंसिल की बैठक में भाजपा नेताओं में हाथापाई
एनडीएमसी काउंसिल की बैठक में भाजपा नेताओं में हाथापाई

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) की काउंसिल की बैठक में भाजपा नेताओं के बीच जमकर हाथापाई हुई। एनडीएमसी के उपाध्यक्ष करण सिंह तंवर और सदस्य बीएस भाटी के बीच हुई गाली-गलौच को आप पार्षद व सदस्य सुरेंद्र कंमाडो ने अपने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया। इसके बाद यह सारी घटना मीडिया में आ गई।

सूत्रों के मुताबिक काउंसिल की बैठक में एंजेडे पर चर्चा हो रही थी। इस दौरान एनडीएमसी के उपाध्यक्ष करण सिंह तंवर ने मिड-डे मील के वर्षो से एक ही कंपनी को बिना टेंडर के कार्य देने पर सवाल उठा दिए। इस पर चर्चा के दौरान एनडीएमसी के सदस्य बीएस भाटी से उनकी बहस शुरू हो गई। इसके बाद दोनों नेताओं में हाथापाई और गाली-गलौच तक हो गई। मौके पर उपस्थित एनडीएमसी के सुरक्षा गार्डो के बीच बचाव करने पर पूरा मामला शांत हो पाया। दरअसल, बीएस भाटी का कहना था कि जो संस्था इस समय मिड-डे मील का कार्य कर रही है उसकी सेवाओं में किसी भी प्रकार शिकायत नहीं है। पिछले दिनों अधिकारियों के दौरे के दौरान भी इसकी पुष्टि हुई है। ऐसे में किसी और कंपनी को इसका कार्य देना खतरे से भरा कदम हो सकता है, क्योंकि कंपनी को सरकारी दरों पर ही भुगतान किया जाता है। अगर इस पर कोई आपत्ति है तो फिर से अन्य अधिकारियों और सदस्यों के साथ इसका निरीक्षण करा लिया जाए। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच हंगामा इतना बढ़ गया कि मीटिंग भी नहीं चल पाई। एनडीएमसी उपाध्यक्ष करण सिंह तंवर का कहना है कि 18 वर्ष से एक ही कंपनी को बिना किसी टेंडर के ठेके दिए जा रहे हैं, जिसका मुद्दा उन्होंने उठाया। बता दें कि ये दोनों ही नेता भाजपा से संबध रखते हैं। तंवर दिल्ली कैंट से विधायक थे और भाटी भी भाजपा नेता हैं।

chat bot
आपका साथी