Indian Railway News: रेलवे स्टेशन परिसर में अब भारी पड़ेगी ये गलती, देना होगा 500 रुपये जुर्माना

Indian Railway News नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के साथ एनसीआर के सभी स्टेशन परिसरों में अगर कोई मास्क लगाने के नियम को तोड़ता मिला तो 500 रुपये का फाइन देना पड़ेगा। कोरोना के चलते भारतीय रेलवे ने जुर्माने की राशि बढ़ा दी है।

By Jp YadavEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 04:25 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 04:25 PM (IST)
Indian Railway News:  रेलवे स्टेशन परिसर में अब भारी पड़ेगी ये गलती, देना होगा 500 रुपये जुर्माना
रेलवे परिसर में मास्क नहीं पहनने पर लगेगा 500 रुपये का जुर्माना।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Indian Railway News: दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। रिकॉर्डतोड़ कोरोना के मामलों के सामने आने के बीच सख्ती बढ़ती जा रही है। रात 10 बजे से सुबह  5 बजे तक नाइट कर्फ्यू के साथ दिल्ली में जहां वीकेड कर्फ्यू भी लागू है। वहीं, कोरोना संक्रमण के चलते शारीरिक दूरी का नियम नहीं मानने वालों और मास्क नहीं लगाने वालों पर भारतीय रेलवे ने भी निगरानी बढ़ा दी है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के साथ एनसीआर के सभी स्टेशन परिसरों में अगर कोई मास्क लगाने के नियम को तोड़ता मिला तो 500 रुपये का फाइन देना पड़ेगा।

रेलवे परिसर में मास्क नहीं पहनने पर लगेगा 500 रुपये का जुर्माना

बताया जा रहा है कि भारतीय रेलवे ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए यह बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत अब रेलवे परिसर में अगर कोई भी यात्री या परिसर में मौजूद कोई भी शख्स मास्क नहीं लगाएगा तो उसे  500 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ेगा।

दिल्ली मेट्रो में भरना पड़ता है 200 रुपये फाइन

वहीं, दिल्ली मेट्रो स्टेशन और यात्रा के दौरान शारीरिक दूरी का नियम तोड़ने और मास्क नहीं लगाने पर यात्रियों को 200 रुपये फाइन भरना पड़ता है।

Delhi Metro Commuters News: दिल्ली मेट्रो में यात्रा के दौरान बच्चे भी नहीं करते ये गलतियां, आप दे रहे हैं 200 रुपये फाइन

उत्तर रेलवे दिल्ली से बिहार के लिए तीन समर स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। 15 अप्रैल से चलाई जा रही ये तीनों ट्रेनें भागलपुर, गया और राजगीर के लिए चलाई गई हैं। आनंद विहार से भागलपुर और गया के लिए तथा नई दिल्ली से राजगीर के लिए समर स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन किया जा रहा है। 

04092 आनंद विहार - गया समर स्पेशल एक्सप्रेस 

यह ट्रेन आनंद विहार से रात 08:45 बजे चलकर अगले दिन 11.50 बजे गया पहुंचेगी।

ये भी पढ़ेंः शर्मनाक! इंसान तो इंसान शव पर भी नहीं आयी किसी को रहम, एक के बाद एक गुजरते रहे वाहन

 

यहां होगा ठहराव

अलीगढ़ कानपुर सेंट्रल भरवारी प्रयाग राज विन्ध्याचल पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन भाभूआ रोड कुदरा सासाराम डेयरी आन सोन अनुग्रह नारायण रोड रफीगंज रारू 

04004 आनंद विहार-भागलपुर समर स्पेशल एक्सप्रेस  

यह ट्रेन आनंद विहार से रात 11:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 07:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी।

यहां होगा ठहराव

कानपुर सेंट्रल पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पटना पटना साहेब फतुहा बख्तियारपुर बाढ़ मोकामा हाथीडाह जंक्शन लक्की सराय कियुल कजरा अभयपुर धरहरा जमालपुर बरियारपुर सुलतानगंज  

04090 नई दिल्ली-राजगीर समर स्पेशल एक्सप्रेस  

यह ट्रेन नई दिल्ली से शाम 07:25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 04:55 बजे राजगीर पहुंचेगी।

यहां होगा ठहराव मुरादाबाद बरेली शाहजहांपुर लखनऊ निहालगढ़ मुसाफीरखाना सुलतानपुर जौनपुर सिटी वाराणसी पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन दिलदार नगर बक्सर दुमराव बिहिया बिहटा दानापुर फुलवाड़ी शरीफ पटना राजेन्द्र नगर पटना साहेब फतुहा खुसरोपुर बख्तियारपुर हरनौत वेना नालंदा 

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में कोरोना के नए मामलों ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, सीएम केजरीवाल ने मांगी केंद्र से मदद

chat bot
आपका साथी