Monsoon Weather Forecast News: अगस्त में कैसी रहेगी मानसून की चालू, होगी बारिश या नहीं; पढ़िये- IMD की भविष्यवाणी

Delhi Monsoon Weather Forecast News मौसम विभाग ने अगस्त महीने में दिल्ली में सामान्य बारिश 95 से 106 फीसद होने की भविष्यवाणी की है। कुलमिलाकर मानसून की मेबरबानी से पूरे अगस्त महीने लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिलती रहेगी।

By Jp YadavEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 06:49 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 06:49 AM (IST)
Monsoon Weather Forecast News: अगस्त में कैसी रहेगी मानसून की चालू, होगी बारिश या नहीं; पढ़िये- IMD की भविष्यवाणी
Delhi Monsoon Weather Forecast News: अगस्त में कैसी रहेगी मानसून की चाल, होगी बारिश या नहीं; पढ़िये- IMD की भविष्यवाणी

नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। अगस्त का पहला सप्ताह यूं भले ही सूखा सूखा सा लग रहा हो, लेकिन भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के आंकड़े तो कुछ और ही कह रहे हैं।  मौसम विभाग ने अगस्त महीने में दिल्ली में सामान्य बारिश 95 से 106 फीसद होने की भविष्यवाणी की है।  कुलमिलाकर मानसून की मेबरबानी से पूरे अगस्त महीने लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिलती रहेगी। वहीं, दिल्ली में 13 जुलाई को मानसून के आने के बावजूद 19 वर्षों में सबसे अधिक देरी हुई और राजधानी दिल्ली में जुलाई महीने में बारिश के 16 दिन दर्ज किए गए जो पिछले चार वर्षों में सबसे अधिक है। 

मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी दिल्ली के चार जिलों में इस बार मानसून के दौरान रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है। इन आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के चार जिलों में अत्यधिक वर्षा दर्ज की गई है, जबकि तीन जिलों में अब तक अधिक वर्षा दर्ज हुई है। जानकारी के मुताबिक एक जून से लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली में 149.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य यानी 332.2 से काफी कम है। जहां तक समूची दिल्ली की बात है तो इस बार 40 फीसद अधिक बारिश हुई है।

सामान्य बारिश 293.4 मिलीमीटर है जबकि दिल्ली में इस बार बारिश 409.9 मिलीमीटर दर्ज की गई है। मध्य दिल्ली जो 11 जुलाई तक भारत में सबसे अधिक वर्षा की कमी वाला जिला था, में 62 फीसद अधिक वर्षा दर्ज की गई है। लंबी अवधि के औसत 332.2 मिमी के मुकाबले 537.5 मिमी। उत्तरी दिल्ली में 596.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 107 फीसद अधिक है। नई दिल्ली जिला में 468.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जो सामान्य मात्रा से 80 फीसद अधिक है।

उत्तर पश्चिमी दिल्ली में 426.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है जो सामान्य से 70 फीसद अधिक है, जबकि दक्षिण पश्चिमी दिल्ली में 465.8 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड हुई है, जो औसत से 56 फीसद ज्यादा है।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में जून में सामान्य 65.5 मिमी के मुकाबले 34.8 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। वहीं जुलाई में 507.1 मिलीमीटर बारिश हुई ह, जो 210.6 मिमी की लंबी अवधि के औसत से लगभग 141 फीसद अधिक है। यह जुलाई 2003 के बाद से महीने में सबसे अधिक वर्षा भी थी और अब तक की दूसरी सबसे अधिक वर्षा थी।

मौसम विभाग के मुताबिक मानूसन की बारिश को पांच श्रेणियों में विभाजित किया गया है। अत्यधिक (बारिश सामान्य से 60 फीसद से अधिक), अधिक (औसत से 20 फीसद से 59 फीसद अधिक), सामान्य (शून्य से 19 से 19 फीसद कम), घाटा (माइनस 20 फीसद से माइनस 59 फीसदी) और बहुत कम (सामान्य से 60 फीसद कम)।

chat bot
आपका साथी