कब लगेगी 18 साल से कम उम्र वालों को कोरोना की वैक्सीन? दिल्ली HC दायर हुई याचिका

दिल्ली हाई कोर्ट की पीठ ने कहा कि अगली सुनवाई पर यह बताया जाए कि क्या 18 वर्ष से कम आयु वर्ग वालों के लिए टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। हाई कोर्ट में यह याचिका तीन अधिवक्ताओं की तरफ से दायर की गई है।

By Jp YadavEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 09:56 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 09:56 AM (IST)
कब लगेगी 18 साल से कम उम्र वालों को कोरोना की वैक्सीन? दिल्ली HC दायर हुई याचिका
कब लगेगी 18 साल से कम उम्र वालों को कोरोना की वैक्सीन? दिल्ली HC दायर हुई याचिका

नई दिल्ली [विनीत त्रिपाठी]। दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर मांग की गई है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों का टीकाकरण प्राथमिकता से किया जाना चाहिए। वायरस का नया स्ट्रेन युवाओं को भी चपेट में ले रहा है, लिहाजा छात्र परीक्षा के दौरान कोरोना की चपेट में आ सकते हैं। याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल और न्यायमूर्ति जसमीत सिंह की पीठ ने केंद्रीय शिक्षा, स्वास्थ्य मंत्रालय और दिल्ली सरकार से जवाब मांगा था।

केंद्र की तरफ से पीठ को बताया गया कि 10वीं की परीक्षा रद हो चुकी है और 12वीं की परीक्षा को फिलहाल टाल दिया गया है। ऐसे में इस याचिका का कोई आधार नहीं रह जाता है। इस पर पीठ ने कहा कि अगली सुनवाई पर यह बताया जाए कि क्या 18 वर्ष से कम आयु वर्ग वालों के लिए टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। हाई कोर्ट में यह याचिका तीन अधिवक्ताओं की तरफ से दायर की गई है।

chat bot
आपका साथी