Weather Update : दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, कई इलाकों में पड़े ओले, बढ़ी ठंड

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड में इजाफा होना हो गया। रेवाड़ी में बारिश होने से ठंड बढ़ गई है।

By JP YadavEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 08:09 AM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 01:37 AM (IST)
Weather Update : दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, कई इलाकों में पड़े ओले, बढ़ी ठंड
Weather Update : दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, कई इलाकों में पड़े ओले, बढ़ी ठंड

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को जमकर बारिश हुई। शाम से शुरू हुई बारिश देर रात तक चलती रही। दिल्ली, गुरुग्राम, गाजियाबाद और नोएडा के कई इलाको में बारिश के साथ ओले भी पड़े। नोएडा और नूंह में ओले पड़ने की सूचना मिली। 

उधर, रेवाड़ी में भी बारिश हुई। गांव बिठवाना में आसमानी बिजली गिरने से 13 साल की एक किशोरी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, किशोरी खेत में अपने दादा के पास जा रही थी। इसी दौरान आसमानी बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई।

इससे पहले गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहे। शाम होते-होते बारिश भी शुरू हो गई। बारिश और ओले पड़ने की वजह से ठंड में इजाफा हुआ है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री की गिरावट आएगी। आने वाले दिनों में दिन में भी ठिठुरन का अहसास होगा।

बुधवार को अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री कम है। हवा में नमी का स्तर 55 से 97 फीसद रहा। बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान महज 11 डिग्री रह सकता है। हवा की गति 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रहेगी। दिन भर बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। ओलावृष्टि शुक्रवार को भी जारी रहेगी।

मौसम विभाग के अनुसार, इससे दिन का तापमान 19 से 21 डिग्री के आसपास तक गिर जाएगा। यह अभी 23 से 24 डिग्री के बीच चल रहा है। 15 दिसंबर से घना कोहरा दिल्ली की परेशानी बढ़ाएगा। न्यूनतम तापमान भी गिर कर अगले कुछ दिनों में 7 डिग्री तक पहुंच जाने की संभावना है।

ठंड कोहरे से प्रदूषण में इजाफा

ठंड और कोहरे में इजाफे के बीच दिल्ली-एनसीआर में हवा भी बुधवार को गंभीर श्रेणी में पहुंच गई। दिन भर स्मॉग छाया रहा। दिसंबर में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच गया। बुधवार को सुबह से ही दिल्ली एनसीआर के आसमान पर स्मॉग की चादर छाई हुई थी। यूं तो पिछले सप्ताह भर से प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ ही चल रहा है, लेकिन बुधवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 408 पहुंच गया। सबसे खराब हालात ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के रहे। ग्रेटर नोएडा में एयर इंडेक्स 449, गाजियाबाद में 441, नोएडा में 426, फरीदाबाद में 390 और गुरुग्राम में 370 रहा। पीएम 2.5 का स्तर 233 जबकि पीएम 2.5 का स्तर 387 दर्ज किया गया।

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अधीन वायु गुणवत्ता निगरानी संस्था सफर के अनुसार हवा मंद होने की वजह से बुधवार को स्थिति गंभीर स्तर पर रही। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से बृहस्पतिवार को हवा की गति बढ़ेगी, बारिश होगी। इससे प्रदूषण में भी सुधार होगा। प्रदूषण घटकर खराब स्तर पर पहुंच सकता है। शुक्रवार को इसके और कम होने की संभावना है। बारिश से प्रदूषण धुल जाएगा।

दिल्ली-एनसीआर की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

chat bot
आपका साथी