पीछे से पकड़कर गला दबाकर कर देते थे बेहोश फिर करते थे लूटपाट, पुलिस ने पकड़ा, 20 मामले सुलझे

लाल किला थाना पुलिस ने राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश सुनसान जगहों पर राहगीरों को रोककर उनका गला दबाकर बेहोश कर देते थे। इसके बाद लूटपाट कर फरार हो जाते थे।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 03:47 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 03:47 PM (IST)
पीछे से पकड़कर गला दबाकर कर देते थे बेहोश फिर करते थे लूटपाट, पुलिस ने पकड़ा, 20 मामले सुलझे
तीनों के खिलाफ 20 से अधिक लूटपाट के मामले दर्ज हैं।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। लाल किला थाना पुलिस ने राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश सुनसान जगहों पर राहगीरों को रोककर उनका गला दबाकर बेहोश कर देते थे। इसके बाद लूटपाट कर फरार हो जाते थे। गिरफ्तार बदमाश हर्ष खजूरी, मुकेश उर्फ फौजी न्यू सीलमपुर व अमन उर्फ नेपाली झुग्गी, ओल्ड लाजपत राय मार्केट का रहने वाला है। तीनों के खिलाफ 20 से अधिक लूटपाट के मामले दर्ज हैं। इनके पास से लूटी गई रकम में से 27 हजार नकद, मोबाइल व पर्स बरामद कर लिए गए।

डीसीपी उत्तरी जिला एंटो अल्फोंस के मुताबिक हैदराबाद के रहने वाले एक युवक ने लाल किला पुलिस चौकी में शिकायत कर बताया था कि वह 18 जून को छत्ता रेल लाल बत्ती से होते हुए लाल किला की तरफ पैदल जा रहे थे। सुबह करीब नौ बजे जब वह लाल किला मेट्रो के गेट नंबर तीन के पास पहुंचे तब पीछे से आकर अचानक तीन बदमाशों ने उन्हें दबोच लिया। उनमें एक ने उनका गला दबा दिया। बेहोश होने पर वे उनका पर्स व मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पर्स में 30 हजार रुपये थे।

कुछ देर बाद होश आने पर उन्होंने चौकी में जाकर शिकायत दर्ज करा दी। एसीपी उमा शंकर, कोतवाली के थानाध्यक्ष ऋतुराज व चौकी इंचार्ज नीरज के नेतृत्व में एएसआइ सुरेंद्र प्रकाश, हवलदार मुकेश व सिपाही अमित की टीम ने सीसीटीवी फुटेज आदि के जरिये जांच शुरू की। इसके बाद 19 जून को पुलिस टीम ने तीनों को अलग-अलग जगहों से दबोच लिया।

chat bot
आपका साथी