Coronavirus vaccination Drive: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह ने बोले- दिल्ली में 11 लाख डोज उपलब्ध, फिर भी टीकाकरण हुआ कम

देश भर में सोमवार को 84 लाख लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया लेकिन दिल्ली सरकार ने मात्र 76259 लोगों को ही टीका लगाया। इतना कम टीकाकरण तब हुआ जब दिल्ली में टीके की 11 लाख डोज उपलब्ध हैं।

By Jp YadavEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 09:25 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 09:25 AM (IST)
Coronavirus vaccination Drive: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह ने बोले- दिल्ली में 11 लाख डोज उपलब्ध, फिर भी टीकाकरण हुआ कम
Coronavirus vaccination Drive: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह ने बोले- दिल्ली में 11 लाख डोज उपलब्ध, फिर भी टीकाकरण हुआ कम

नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। एक ओर जहां कोरोना रोधी टीकाकरण को लेकर देश के कई राज्यों में रिकॉर्ड बनाए हैं, वहीं दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार कटघरे में है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri, Minister of Union Urban Development ) ने राजधानी दिल्ली में धीमे टीकाकरण अभियान पर दिल्ली सरकार को घेरा है। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि देश भर में सोमवार को 84 लाख लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया, लेकिन दिल्ली सरकार ने मात्र 76,259 लोगों को ही टीका लगाया। इतना कम टीकाकरण तब हुआ जब दिल्ली में टीके की 11 लाख डोज उपलब्ध हैं। हरदीप सिंह पुरी ने सवाल किया कि दिल्ली सरकार का टीकाकरण अभियान आखिर इतना धीमा क्यों है?

वहीं, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस पर ट्वीट कर जवाब के अंदाज में कहा है कि केंद्र सरकार पहले युवाओं के वैक्सीनेशन की पर्याप्त डोज उपलब्ध कराए। केंद्र की फ्लॉप टीकाकरण नीति ने देशभर में परेशानी पैदा कर दी है। इस ट्वीट के बाद हरदीप सिंह पुरी व मनीष सिसोदिया समर्थकों ने भी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कम वैक्सीन मुहैया कराने के आरोप को किया खारिज

वहीं, दिल्ली सरकार ने केंद्र पर राजधानी दिल्ली को कम वैक्सीन मुहैया कराने का आरोप लगाया था, जिसे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सिरे से खारिज कर दिया है। मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि कोटे के तहत दिल्ली को 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए 21 जून तक 5.6 लाख डोज की आपूर्ति की जा चुकी है। वहीं केंद्रीय आपूर्ति के तहत 8.8 लाख डोज की आपूर्ति भी इसी आयु वर्ग के लिए की गई है। दिल्ली को और ज्यादा डोज की आपूर्ति जल्द संभव है। मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि 21 जून के बाद सभी आयु वालों को एक ही वर्ग माना जाएगा व दिल्ली के सभी टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन की आपूर्ति की जाएगी।

chat bot
आपका साथी