Oxygen Crisis in Delhi: ऑक्सीजन सिलेंडर की कर रहे थे कालाबाजारी, 2 शातिर गिरफ्तार

Oxygen Crisis in Delhi सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए पंजाबी पुलिस ने दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान इनके पास से 4 ऑक्सीजन सिलेंडर के अलावा एक बड़ा व्यावसायिक ऑक्सीजन सिलेंडर भी बरामद किया है।

By Jp YadavEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 11:02 AM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 11:08 AM (IST)
Oxygen Crisis in Delhi: ऑक्सीजन सिलेंडर की कर रहे थे कालाबाजारी, 2 शातिर गिरफ्तार
शातिर किस्म के लोग तीमारदारों की मजबूरी का फायदा उठाकर ऊंची कीमतों पर ऑक्सीजन बेच रहे हैं।

नई दिल्ली, एएनआइ। राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी मांग के बीच सिलेंडरों की कालाबाजारी भी जोरों पर है। कुछ शातिर लोग तीमारदारों की मजबूरी का फायदा उठाकर ऊंची कीमतों पर ऑक्सीजन बेच रहे हैं। पंजाबी बाग पुलिस ने एक ऐसे ही शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो मजबूर लोगों को मुंह मांगी कीमत पर ऑक्सीजन सिलेंडर बेचता था। 

समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए पंजाबी पुलिस ने दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान इनके पास से 4 ऑक्सीजन सिलेंडर के अलावा, एक बड़ा व्यावसायिक ऑक्सीजन सिलेंडर भी बरामद किया है।

जीवन रक्षक दवा इंजेक्शन रेमडेसिविर, पल्स ऑक्सी मीटर और ऑक्सीजन गैस सिलेंडर जैसे जरूरी चिकित्सा उपकरणों का कालाबाजारी को लेकर पिछले दिनों दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की थी। इस दौरान चिकित्सा उपकरणों का ब्लैक मार्केटिंग कर बेचने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। इससे पहले भी कालाबाज़ारी करते कई लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

डीसीपी क्राइम ब्रांच मोनिका भारद्वाज ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम आलोक त्यागी, अभिषेक बंसल और सोमल गुप्ता है। आलोक , हापुड़, अभिषेक , राज नगर एक्सटेंशन, गाज़ियाबाद और सोमल, सेक्टर 121, नोएडा का रहने वाला है। तीनों दो साल से चिकित्सा उपकरणों की खरीद बिक्री कर रहे है। कोरोना काल मे ये लोग मास्क औऱ सेनिटाइजर आदि बेच रहे थे। इनके कब्जे से तीन रेमडेसिविर , 100 पल्स ऑक्सी मीटर, 48 छोटे बोतल के आकार के ऑक्सीजन गैस सिलेंडर , 1.20 लाख रूपये नगद और अपराध में इस्तेमाल ब्रेजा कार जब्त कर लिया गया है। ये लोग 40 हज़ार में एक रेमडेसिविर बेचते थे। तीनों को पुलिस ने 5 दिन की रिमांड पर लिया है।

chat bot
आपका साथी