Delhi: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा वजीराबाद, पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के बाद दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। ये मुठभेड़ वजीराबाद इलाके में हुई।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 09:00 AM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 09:00 AM (IST)
Delhi: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा वजीराबाद, पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार
Delhi: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा वजीराबाद, पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के बाद दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। ये मुठभेड़ वजीराबाद इलाके में हुई। गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। बदमाशों के पास से दो पिस्टल और एक बाइक बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाश यूपी और दिल्ली में हुई लूटपाट और झपटमारी की दस से अधिक वारदातों में शामिल हैं।

ये मुठभेड़ मंगलवार देर रात हुई। पुलिस ने बताया कि रात करीब 10 बजकर 15 मिनट पर जगतपुरी फ्लाईओवर के पास वजारीबाद-बुराड़ी रोड पर बाइक सवार दो लोग आते दिखे। रुकने का इशारा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। बदमाशों ने चार राउंड फायरिंग की।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में रवि (26 वर्ष) के पैर में गोली लगी। इसी दौरान पुलिस ने एक अन्य बदमाश मुश्तकिन (51वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यूपी-दिल्ली में लूट की कई घटनाओं में शामिल

पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाशों पर लूटपाट की एक दर्जन से अधिक मामलों में शामिल हैं। फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। बता दें कि दिल्ली में इन दिनों लूटपाट और झपटमारी के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। इसकी वजह से दिल्ली पुलिस सवालों के घेरे में है। अभी हाल में ही पीएम मोदी की भतीजी का पर्स छीनकर दो झपटमार फरार हो गए थे। 

Air pollution: तेजी से बिगड़ रही दिल्ली-एनसीआर की हवा, लोधी रोड इलाके में स्थिति बेहद खराब

INX Media Case: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम से पूछताछ के लिए तिहाड़ जेल पहुंचे ED के अधिकारी

 दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

chat bot
आपका साथी