डीयू के दो पूर्व प्रोफेसरों ने बीमारी से परेशान होकर की आत्महत्या

बुजुर्ग दंपती ने खुदकुशी करने से पहले लिखा कि वह सड़क दुर्घटना में लगीं चोटों से काफी समय अस्पताल में रहे थे। चोटों की वजह से वह काफी परेशान हो गए हैं अब कोई उनकी देखभाल नहीं कर सकता। गोविंदपुरी पुलिस ने पति-पत्नी के शव का पोस्टमार्टम कराकर सौंप दिया।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 10:29 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 10:29 PM (IST)
डीयू के दो पूर्व प्रोफेसरों ने बीमारी से परेशान होकर की आत्महत्या
राकेश कुमार जैन (74) पत्नी उषा (69) के साथ कालकाजी एक्सटेंशन गोविंदपुरी में रहते थे।

नई दिल्ली [गौरव बाजपेई]। गोविंदपुरी थाना इलाके में बुजुर्ग दंपती ने मंगलवार शाम फांसी लगा ली। पुलिस को मौके से टेबल पर रखे दो सुसाइड नोट मिले हैं। बुजुर्ग दंपती ने खुदकुशी करने से पहले लिखा कि वह सड़क दुर्घटना में लगीं चोटों से काफी समय अस्पताल में रहे थे। चोटों की वजह से वह काफी परेशान हो गए हैं, अब कोई उनकी देखभाल नहीं कर सकता। गोविंदपुरी थाना पुलिस ने पति-पत्नी के शव का पोस्टमार्टम कराकर बुधवार शाम को परिजनों को सौंप दिया।

राकेश कुमार जैन (74) पत्नी उषा (69) के साथ कालकाजी एक्सटेंशन गोविंदपुरी में रहते थे। दोनों ही दिल्ली विश्वविद्यालय में लेक्चरर थे। उनकी बेटी अंकिता (47) अपने परिवार के साथ पास में रहती है। अंकिता ने माता-पिता की देखभाल के लिए अजीत नाम के युवक को रखा हुआ था।

बुजुर्ग दंपती ने मंगलवार दोपहर को अजीत को खाना खाने के लिए बाहर भेज दिया था। अजीत बाहर खाना खाकर दोपहर करीब ढाई बजे घर लौटा तो उसने दरवाजा खटखटाया,लेकिन दरवाजा नहीं खुला। उसने इसकी जानकारी अंकिता को दी। अंकिता माता-पिता की घर पहुंची। उसने अजीत की मदद से दरवाजा तोड़ा तो जैन दंपती ने स्टील के पाइप के जरिये कपड़े से फांसी लगा रखी थी। अंकिता ने पौने चार बजे इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस को मौके पर टेबल पर रखे दो सुसाइड नोट मिले हैं। गोविंदपुरी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रेमिका के साथ होटल में आए युवक ने की आत्महत्या

वहीं, सरिता विहार स्थित होटल में प्रेमिका के साथ आए युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान 22 वर्षीय मनीष के तौर पर हुई है। मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मनीष परिवार सहित संगम विहार इलाके में रहता था। पड़ोस में रहने वाली युवती से उसका प्रेम संबंध था। पुलिस के अनुसार दोनों मंगलवार रात को सरिता विहार स्थित एक एक ओयो होटल में आए थे। रात करीब एक बजे युवती की नींद खुली तो उसने मनीष को पंखे से लटके हुए पाया। तब उसने मनीष के परिजनों को घटना के बारे में बताया। होटल पहुंचकर परिजन मनीष को फंदे से उतारकर होली फैमिली अस्पताल ले गये जहां उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से ही पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मनीष फरीदाबाद स्थित किसी कंपनी में काम करता था। अभी तक घरेलू परेशानी आत्महत्या की वजह के तौर पर सामने आ रही है।

chat bot
आपका साथी