Delhi Weather Update: हवा का रुख बदलते ही बढ़ गई दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों की मुसीबत

पर्यावरणविदों के मुताबिक प्रदूषण भी अब धीरे धीरे लगातार बढ़ेगा। जल्द ही यह 200 का आंकड़ा पार कर खराब श्रेणी में पहुंच सकता है। दूसरी तरफ के वक्त हल्का कोहरे की भी शुरुआत होने लगी है। इससे भी आगे आगे वायु प्रदूषण बढ़ना तय है।

By Jp YadavEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 04:48 AM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 08:05 AM (IST)
Delhi Weather Update: हवा का रुख बदलते ही बढ़ गई दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों की मुसीबत
Delhi Weather Update: हवा का रुख बदलते ही बढ़ गई दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों की मुसीबत

नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। दिल्ली-एनसीआर के वायु प्रदूषण में लगातार इजाफा हो रहा है। माना जा रहा है कि पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के कारण दिल्ली-एनसीआर का वायु गुणवत्ता स्तर लगातार बढ़ेगा। ऐसे में दीवाली के आसपास हालात खराब हो सकते हैं। उधर, पर्यावरणविदों के अनुसार पांच अक्टूबर तक पूर्वी और दक्षिणी पश्चिमी हवाएं चल रही थीं जो बंगाल की खाड़ी से आ रही थीं, लेकिन छह तारीख से हवा की दिशा उत्तर पश्चिमी हो गई है।

बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर यानी हिमालय की पहाड़ियों से आने वाली इस हवा के साथ हरियाणा और पंजाब में जलने वाली पराली का धुआं भी दिल्ली पहुंच रहा है। यही वजह है कि अब एयर इंडेक्स में इजाफा हो रहा है। छह तारीख को एयर इंडेक्स 114, सात को 127, आठ को 167 और नौ को 171 पहुंच गया, 10 को 168 और सोमवार को 166 दर्ज किया गया।

पर्यावरणविदों के मुताबिक प्रदूषण भी अब धीरे धीरे लगातार बढ़ेगा। जल्द ही यह 200 का आंकड़ा पार कर खराब श्रेणी में पहुंच सकता है। दूसरी तरफ के वक्त हल्का कोहरे की भी शुरुआत होने लगी है। इससे भी आगे आगे वायु प्रदूषण बढ़ना तय है।

मंगलवार को तो दिल्ली का एयर इंडेक्स पिछले तीन माह में सर्वाधिक दर्ज किया गया। पर्यावरणविदों की मानें तो आने वाले दिनों में प्रदूषण और बढ़ेगा तथा कभी भी मध्यम से खराब श्रेणी में पहुंच जाएगा। मानसून की बारिश के कारण पिछले तीन माह से दिल्ली की हवा ज्यादातर संतोषजनक श्रेणी में चल रही थी, एयर इंडेक्स भी 100 से नीचे था। जब कभी 100 से ऊपर गया भी तो मध्यम श्रेणी के शुरुआती स्तर पर ही रहा, लेकिन मंगलवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 179 पहुंच गया। इससे पहले शनिवार को यह 171 था। पीछे मुड़कर देखें तो सात जुलाई को दिल्ली का एयर इंडेक्स 178 रहा था।

दिल्ली-एनसीआर का एयर इंडेक्स दिल्ली - 179 फरीदाबाद - 224 गाजियाबाद - 190 ग्रेटर नोएडा - 227 गुरुग्राम - 184 नोएडा - 170 

chat bot
आपका साथी