दिल्ली मेट्रो में सफर करें या फिर सड़क पर पैदल चलें, इन 6 गलतियों पर होगा 2000 रुपये तक फाइन

दिल्ली मेट्रो में मास्क नहीं पहनने या शारीरिक दूरी का नियम तोड़ने पर 200 रुपये का फाइन देना पड़ रहा है जबकि अन्य जगहों पर यानी समूची दिल्ली में 2000 रुपये वसूल जा रहे हैं। खासकर थूकने और बेवजह घर से निकले पर भी चालान हो रहे हैं।

By Jp YadavEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 10:19 AM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 07:14 AM (IST)
दिल्ली मेट्रो में सफर करें या फिर सड़क पर पैदल चलें, इन 6 गलतियों पर होगा 2000 रुपये तक फाइन
दिल्ली मेट्रो में सफर करें या फिर सड़क पर पैदल चलें, इन 4 गलतियों पर होगा 2000 रुपये तक फाइन

नई दिल्ली [राकेश कुमार सिंह]। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन 10 मई तक बढ़ा दिया है। इस बीच दिल्ली मेट्रो में सफर करने से लेकर पैदल चलने वालों पर मास्क नहीं लगाने अथवा शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं करने पर भारी-भरकम चालान किया जा रहा है। इसके तहत दिल्ली मेट्रो में मास्क या शारीरिक दूरी का नियम तोड़ने पर 200 रुपये का फाइन देना पड़ रहा है, जबकि अन्य जगहों पर समूची दिल्ली में 2000 रुपये वसूल जा रहे हैं।

जागरण संवाददाता के मुताबिक, कोरोना से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सरकारी आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस आयुक्त ने सभी जिले के पुलिस अधिकारियों से कहा है कि वे ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने की जरूरत है, तभी कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता है। दिल्ली पुलिस के आंकड़े को देखें तो शनिवार को पुलिस ने बिना मास्क से सड़कों पर घूमने वाले 2,035 लोगों का 2000-2000 रुपये का चालान किया। कोरोना की दूसरी लहर में 10 मार्च से अब तक दिल्ली पुलिस 5,98,567 लोगों का बिना मास्क पहनकर घूमने के कारण चालान कर चुकी है।

इन 6 गलतियों पर होगा 2000 रुपये चालान

सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर मास्क नहीं लगाने या फिर गलत तरीके से लगाने पर शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं करने पर कार में अकेले होने पर भी मास्क नहीं लगाने पर बिना वजह से घर से निकलने पर मेट्रो में मास्क नहीं लगाने पर 200 रुपये चाला है, जबकि शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने इतना ही फाइन भरना होगा।

Delhi Metro News: 3 मई की तारीख क्यों है दिल्ली मेट्रो के लिए खास, जानने के लिए पढ़िये- स्टोरी

इसके अलावा शनिवार को सार्वजनिक स्थानों पर थूकने के कारण 21 लोगों का चालान किया। दूसरी लहर में अब तक पुलिस थूकने वाले 3,676 लोगों का चालान काट चुकी है। सामाजिक दूरी का पालन न करने पर 194 लोगों का चालान किया गया। अब तक पुलिस 40,599 लोगों का सामाजिक दूरी का पालन न करने पर चालान कर चुकी है।

परेशान करती गर्मी के साथ हुआ मई का आगाज, पढ़िये- दिल्ली-एनसीआर के मौसम को लेकर ताजा भविष्यवाणी

बिना जरूरी काम के सड़कों पर घूमने वाले 1,950 लोगों का शनिवार को चालान किया गया। अब तक पुलिस 6,42,802 लोगों का बिना जरूरी काम के सड़कों पर घूमने के कारण चालान काट चुकी है। शनिवार को पुलिस ने 244 लोगों को मास्क वितरित किया। पिछले साल 15 जून से अब तक पुलिस 44,1915 लोगों को मास्क वितरित कर चुकी है।

Delhi: कॉलेज के वाट्सएप ग्रुप पर भेज दिए 80 छात्र-छात्राओं व शिक्षिकाओं को अश्लील वीडियो

chat bot
आपका साथी