Cancelled Train List: बारिश की वजह से त्रिवेंद्रम राजधानी सहित कई ट्रेनें रद, यहां देखें पूरी सूची

महाराष्ट्र में कई स्थानों पर रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है जिससे ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई है। दक्षिण दिशा से दिल्ली की ओर आने वाली कई ट्रेनें रद करनी पड़ी हैं। इस वजह से वापसी दिशा में भी इन ट्रेनों को रद करने की घोषणा की गई है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 06:33 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 07:19 PM (IST)
Cancelled Train List: बारिश की वजह से त्रिवेंद्रम राजधानी सहित कई ट्रेनें रद, यहां देखें पूरी सूची
हजरत निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम राजधानी एक्सप्रेस जुलाई को नहीं रवाना होगी।

नई दिल्ली, संतोष कुमार सिंह। Cancelled Train List: भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र में कई स्थानों पर रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है जिससे ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई है। दक्षिण दिशा से दिल्ली की ओर आने वाली कई ट्रेनें रद करनी पड़ी हैं। इस वजह से वापसी दिशा में भी इन ट्रेनों को रद करने की घोषणा की गई है। अधिकारियों का कहना है कि उत्तर रेलवे में ट्रेकों की नियमित निगरानी की जा रही है, जिससे कि किसी तरह की परेशानी न हो।

इन ट्रेनों को किया गया रद

एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन विशेष (02617), त्रिवेंद्रम-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस ( 02431), त्रिवेंद्रम-हजरत निजामुद्दीन विशेष ( 06083) और कोचूवेलि-योगनगरी ऋषिकेश विशेष ( 06097) शुक्रवार को रद कर दी गई। वापसी दिशा में हजरत निजामुद्दीन- एर्नाकुलम विशेष (02618), हजरत निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम विशेष ( 06084) और योगनगरी ऋषिकेश-कोचूवेलि विशेष ( 06098) 26 जुलाई को नहीं चलेगी। वहीं, हजरत निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम राजधानी एक्सप्रेस ( 02432) 27 जुलाई को नहीं रवाना होगी।

बेंग्लुरु सिटी विशेष के मार्ग में बदलाव

बेंग्लुरु सिटी-नई दिल्लीः विशेष (06527/12627) 18 नवंबर से और नई दिल्लीह-बेंग्लुरु सिटी विशेष (06528/12628 ) 20 नवंबर से अपने निर्धारित मार्ग गुंतकल-गुत्ती-कलरु के स्थागन पर गुंतकल-गुलापल्ल-यम-कलरु होकर चलेगी। अब यह ट्रेन गूटी नहीं जाएगी।

chat bot
आपका साथी