Toolkit Case: साइबर सेल ने निकिता जैकब और शांतनु से की चार घंटे पूछताछ

टूलकिट मामले में साइबर सेल ने दिशा रवि के सामने ही निकिता जैकब और शांतनु मुलुक से चार घंटे तक लगातार पूछताछ की। इन दोनों को नोटिस देकर सोमवार सुबह 11 बजे बुलाया गया था। दोनों तय समय से पहले साइबर सेल के द्वारका आफिस पहुच गए थे।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 03:46 PM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 07:12 PM (IST)
Toolkit Case: साइबर सेल ने निकिता जैकब और शांतनु से की चार घंटे पूछताछ
द्वारका साइबर सेल के आफिस में इन्वेस्टीगेशन जॉइन करने जाते निकिता और शांतनु।

नई दिल्ली, जेएनएन। टूलकिट मामले में साइबर सेल ने दिशा रवि के सामने ही निकिता जैकब और शांतनु मुलुक से चार घंटे तक लगातार पूछताछ की। इन दोनों को नोटिस देकर सोमवार सुबह 11 बजे बुलाया गया था। दोनों तय समय से पहले साइबर सेल के द्वारका आफिस पहुच गए थे। साइबर सेल के डीसीपी अन्येष राय समेत कई अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं।

उधर पूछताछ करने के बाद दिशा रवि को पटियाला हाउस कोर्ट में रिमांड बढ़ाने के लिए पेश किया गया। पुलिस ने मजिस्ट्रेट से 5 दिन की और रिमांड मांगी है। हालांकि दिशा रवि के वकील ने फिर से पांच दिन का रिमांड मांगने पर विरोध जताया है। वकील ने कहा कि बेवजह रिमांड पर लेकर पुलिस दिशा को परेशान कर रही है।  

पुलिस ने कहा कि दिशा को बेंगलुरु लेकर जाना है। वहीं दिशा के वकील ने कहा कि जब इतने दिन से वह रिमांड पर थी तो यह सब क्यों नहीं किया। अब जब मंगलवार को दिशा की जमानत याचिका पर फैसला आना है तो पुलिस फिर से रिमांड मांग रही है। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद आखिर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को एक दिन की रिमांड दे दी है।

अब इस एक दिन में पुलिस को बाकी की पूछताछ करनी है और दूसरे आरोपियों से भी आमना सामना करवाना है जिससे मामले की और परतें खुल सकें। पुलिस इस एक दिन में पुलिस दिशा रवि का निकिता और शांतनु से आमना-सामना करवाएगी। इन सभी को आमने सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी। 

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के डीसीपी मनीषी चंद्रा ने बताया था कि टूलकिट मामले में जो नाम सामने आ रहे हैं उनको केंद्र में रखकर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। नई-नई चीजें सामने आ रही हैं। अब ये पता चला है कि भजन सिंह और पीटर मिलकर भारत के खिलाफ काम कर रहे हैं।

पुलिस के अनुसार पीटर फ्रेडरिक अभी भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा वार चला रहा है। इसके अलावा पीटर का नाम एक और संगठन सिख इनफॉर्मेशन सेंटर से भी जुड़ा हुआ है। ये संगठन खालिस्तानी एजेंडा के लिए काम कर रहा है।

chat bot
आपका साथी