DU Admission 2021 Cut Off : डीयू में एडमिशन का आखिरी दिन आज, जानिए किसे मिलेगा मौका

DU Admission 2021 दिल्ली विश्वविद्यालय में पहले कटआफ के दाखिले हो रहे हैं। दाखिला समिति की डीन प्रो. पिंकी शर्मा ने बताया कि अब तक 7167 छात्रों ने शुल्क जमा कर दाखिला लिया है। 47 291 छात्रों ने आवेदन किया है।

By Pradeep ChauhanEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 03:58 PM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 04:25 PM (IST)
DU Admission 2021 Cut Off : डीयू में एडमिशन का आखिरी दिन आज, जानिए किसे मिलेगा मौका
दिल्ली विश्वविद्यालय में पहले कटआफ के दाखिले हो रहे हैं।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय में पहले कटआफ के दाखिले हो रहे हैं। दाखिला समिति की डीन प्रो. पिंकी शर्मा ने बताया कि अब तक 7,167 छात्रों ने शुल्क जमा कर दाखिला लिया है। 47, 291 छात्रों ने आवेदन किया है। इन दो दिनों में विभिन्न कालेजों के प्राचार्य अब तक 9,114 छात्रों का आवेदन मंजूर कर चुके हैं। बुधवार को दाखिले के लिए आवेदन करने का अंतिम दिन है। छात्र आठ अक्टूबर तक शुल्क जमा कर सकते हैं। मंगलवार को 5200 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया।

महाराजा अग्रसेन कालेज

बीकाम आनर्स-188

आवेदन प्राप्त-79 स्वीकृत किए गए । 24 दाखिले मंजूर

राजधानी कालेज

बीए आनर्स अंग्रेजी-57 सीट, 23 दाखिले हुए

बीए प्रोग्राम इतिहास एवं राजनीति विज्ञान-44 सीट, 20 दाखिले हुए। 

कालेज में कुल 1194 सीट हैं, जिन पर अब तक 189 दाखिले हुए हैं।

आत्मा राम सनातन धर्म कालेज

अब तक 415 आवेदन मंजूर किए गए। 215 छात्रों ने शुल्क जमा कर दाखिला लिया

बीए प्रोग्राम, हिंदी, बीकाम समेत अन्य में हुए दाखिले।

रामजस कालेज

350 छात्रों ने आवेदन किया। 250 आवेदन मंजूर किए जा चुके हैं। 62 छात्रों ने शुल्क जमा कर दाखिला लिया।

राजनीति विज्ञान में 25 आवेदन मंजूर, एक दाखिला हुआ। कामर्स में 20 छात्रों ने दाखिला लिया। इतिहास में 10 दाखिले।

दीन दयाल उपाध्याय कालेज

650 आवेदन प्राप्त हुए। 110 छात्र दाखिला ले चुके हैं।

250 छात्रों का आवेदन नामंजूर किया गया।

बीए प्रोग्राम में सर्वाधिक 100 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए।

सौ फीसद कटआफ वाले कंप्यूटर साइंस में 1 छात्र ने दाखिला लिया।

आर्यभट्ट कालेज

पहले कटआफ के तहत कुल 569 छात्रों ने किया आवेदन।

राजनीति विज्ञान- 60सीट , दाखिले हुए 100

राजनीति विज्ञान में सामान्य श्रेणी के 70 छात्रों ने लिया दाखिला।

मिरांडा हाउस कालेज

करीब 300 छात्राओं ने किया आवेदन। 167 आवेदन मंजूर किए गए।

राजनीति विज्ञान के सामान्य वर्ग की सीटें लगभग भरी गई। कटआफ में सामान्य वर्ग की सीटों पर संभवत: नहीं होगा दाखिला।

हंसराज कालेज

कंप्यूटर साइंस- 58 सीट, 13 दाखिले हुए। गणित-78 सीट, 26 दाखिले और वनस्पति विज्ञान-78 सीट, 36 दाखिले हुए। जबकि इतिहास-68 सीट, 36 दाखिले, बीए प्रोग्राम-50 सीट, 33 दाखिले हुए। 

एसजीबीटी खालसा कालेज

अब तक 100 दाखिले हुए।

सौ फीसद कटआफ वाले बीकाम पाठ्यक्रम में एक भी दाखिले नहीं।

पहले दिन (4 अक्टूबर)दाखिले का विवरण

छात्रों ने आवेदन किया-30,554

आवेदन मंजूर किए गए-2286

छात्रों ने शुल्क जमा कर दाखिला लिया-795

chat bot
आपका साथी