ऑटो के किराये को लेकर बनाई गई समिति, एक माह में होगा फैसला

किराया बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को एक समिति का गठन कर दिया। यह समिति एक माह में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इसी रिपोर्ट के आधार पर ऑटो का किराया बढ़ाया जाएगा।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 12:20 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 07:15 PM (IST)
ऑटो के किराये को लेकर बनाई गई समिति, एक माह में होगा फैसला
ऑटो के किराये को लेकर बनाई गई समिति, एक माह में होगा फैसला
 नई दिल्ली, जेएनएन। राजधानी में जल्द ही ऑटो का किराया बढ़ाया जा सकता है। किराया बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को एक समिति का गठन कर दिया। यह समिति एक माह में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इसी रिपोर्ट के आधार पर आने वाले दिनों में ऑटो का किराया बढ़ाया जाएगा।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि किराया बढ़ाने को परिवहन विभाग के विशेष आयुक्त अनिल बंका के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई गई है। इसी कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर विभाग ऑटो का किराया बढ़ाएगा। बता दें कि इससे पहले भी किराया बढ़ाने के लिए परिवहन मंत्री के नेतृत्व में प्रयास किया गया था।

एक महीने के अंदर समिति अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। दिल्ली के ऑटो चालकों ने सीएम अरविंद केजरीवाल से  

किराया बढ़ाने की मांग की थी। उन्‍‍‍‍‍‍होंने कहा कि दिल्ली में सीएनजी के दाम और इंश्योरेंस प्रीमियर में भी बढ़ोत्‍तरी हुई है, लेकिन किराया नहीं बढ़ा। इसलिए अब किराया बढ़ाना जरूरी है। 

chat bot
आपका साथी