उत्तर प्रदेश के हापड़ में अनियंत्रित कार सूखी नहर में गिरी, तीन युवकों की मौत

जानकारी के मुताबिक, ग्राम छपकौली के पास अनियंत्रित कार रेलिंग को तोड़ते हुई नहर में गिर गई। हादसे के दौरान कार में तीन युवक सवार थे।

By JP YadavEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 11:13 AM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 11:13 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के हापड़ में अनियंत्रित कार सूखी नहर में गिरी, तीन युवकों की मौत
उत्तर प्रदेश के हापड़ में अनियंत्रित कार सूखी नहर में गिरी, तीन युवकों की मौत

गाजियाबाद/हापुड़, जेएनएन। दिल्ली से बेहद करीब उत्तर प्रदेश के हापुड़ भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई। यह सड़क हादसा हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र हुआ। जानकारी के मुताबिक, ग्राम छपकौली के पास अनियंत्रित कार रेलिंग को तोड़ते हुई नहर में गिर गई। हादसे के दौरान कार में तीन युवक सवार थे। 

जानकारी के मुताबिक, ग्राम अयादनगर के रहने वाले मोनू, रोबिन और परमजीत सोमवार की रात को कार में

सवार होकर बाबूगढ़ एक विवाह समारोह में गए थे। देर रात वापस लौटते समय कार अनियंत्रित होने के बाद रेलिंग से टकराई फिर छपकौली नहर में गिर गई।

वहीं, हादसे का पता सुबह चला जब ग्रामीणों ने कार को नहर में पड़ा देखा। नहर में इस समय पानी नहीं है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को निकलवाया गया। तीनों घायलों को स्थानीय अस्पताल में भेजा गया, जहां चिकित्सक ने सभी को मृत घोषित कर दिया। हादसे से परिजन में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। 

chat bot
आपका साथी