एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी में पिता-पुत्र सहित तीन गिरफ्तार

आइजीआइ एयरपोर्ट के एडिशनल कस्टम कमिश्नर जयंत सिन्हा ने बताया कि 29 अक्टूबर को दुबई से स्पाइस जेट की उड़ान एयरपोर्ट पर आई थी। इससे उतरे पिता-पुत्र संदिग्ध अवस्था में एयरपोर्ट से बाहर निकलने की जुगत में लगे थे। जांच के बाद गिरफ्तारी हुई।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 10:35 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 10:35 PM (IST)
एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी में पिता-पुत्र सहित तीन गिरफ्तार
सोने की तस्करी में पिता-पुत्र सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार।

नई दिल्ली [संतोष शर्मा]। आइजीआइ एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने सोने की तस्करी में पिता-पुत्र सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। अलग-अलग दो मामले में गिरफ्तार तस्करों के पास से 83 लाख रुपये कीमत का सोना बरामद हुआ है। तस्कर दुबई से सोना लेकर दिल्ली आए थे। आरोपित इससे पहले भी सोने की तस्करी कर चुके हैं। कस्टम विभाग मामले की छानबीन कर रहा है।

पिता-पुत्र संदिग्ध अवस्था में एयरपोर्ट से बाहर निकलने की जुगत में थे

आइजीआइ एयरपोर्ट के एडिशनल कस्टम कमिश्नर जयंत सिन्हा ने बताया कि 29 अक्टूबर को दुबई से स्पाइस जेट की उड़ान एयरपोर्ट पर आई थी। इससे उतरे पिता-पुत्र संदिग्ध अवस्था में एयरपोर्ट से बाहर निकलने की जुगत में लगे थे। तभी तलाशी लेने पर उनके पास से 520 ग्राम भार के सोने के पांच टुकड़े बरामद हुए। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे पहले भी करीब 800 ग्राम सोना तस्करी कर विदेश से भारत ला चुके हैं। अन्य मामले में भी कस्टम ने दुबई से आए एक अन्य संदिग्ध यात्री को दबोचा। उसके पास से 1305 ग्राम भार के सोने के चार दुकड़े बरामद हुए। तीनों को गिरफ्तार कर कस्टम अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि वे कहां सोना खपाने वाले थे।

दबिश देने पहुंची दिल्ली पुलिस बैरंग लौटी

इधर, गाजियाबाद के नगर कोतवाली के कैला भट्टा में शनिवार रात दिल्ली पुलिस की टीम दबिश देने पहुंची। हालांकि पुलिस को वांछित अपराधी नहीं मिला और देर रात दिल्ली पुलिस बैरंग लौट गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की टीम रात आठ बजे कैला भट्टा पहुंची। आरोपित को ट्रेस‌ करने में सफलता नहीं मिली तो नगर कोतवाली पहुंचकर स्थानीय पुलिस की मदद मांगी। स्थानीय पुलिस के साथ आरोपित की काफी तलाश करने पर भी वह नहीं मिला। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, दिल्ली पुलिस किस मामले में आई थी, इसकी जानकारी नहीं है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी