दिल्ली के निजी अस्पतालों में कोविड उपायों के पालन पर नजर रख रहे ये 15 दानिक्स अधिकारी, जानें नाम और फोन नंबर

दिल्ली सरकार ने 15 दानिक्स अधिकारियों को निजी अस्पतालों में नोडल अधिकारी बनाया है। वहीं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में वित्तीय प्रशिक्षण ले रहे 24 दानिक्स प्रोवेशनर्स अधिकारियों को 10 आइएएस अधिकारियों के साथ 11 सरकारी अस्पतालों में लगाया गया है।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 12:36 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 12:36 PM (IST)
दिल्ली के निजी अस्पतालों में कोविड उपायों के पालन पर नजर रख रहे ये 15 दानिक्स अधिकारी, जानें नाम और फोन नंबर
प्रशिक्षण ले रहे दानिक्स अधिकारियों को तत्काल अस्पतालों में ज्वाइन करने के लिए कहा गया है।

राज्य ब्यूरो,नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने 15 दानिक्स अधिकारियों को निजी अस्पतालों में नोडल अधिकारी बनाया है। वहीं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में वित्तीय प्रशिक्षण ले रहे 24 दानिक्स प्रोवेशनर्स अधिकारियों को 10 आइएएस अधिकारियों के साथ 11 सरकारी अस्पतालों में लगाया गया है। ये आइएएस अस्पतालों में समग्र कोविड प्रबंधन का नेतृत्व और निगरानी करेंगे। दानिक्स प्रोवेशनर्स इन आइएएस को रिपोर्ट करेंगे। प्रशिक्षण ले रहे दानिक्स अधिकारियों को तत्काल अस्पतालों में ज्वाइन करने के लिए कहा गया है।

नोडल अधिकारी के रूप में दानिक्स अधिकारी उन्हें सौंपे गए कोविड-19 अस्पतालों के सभी प्रबंधन की निगरानी और सामान्य देखरेख का कार्य करेंगे। साथ ही, अस्पतालों के कामकाज पर दिशा निर्देशों और नियंत्रण पर बारीकी से नजर रखेंगे। तैनात दानिक्स अधिकारी अस्पतालों के प्रबंधन को संभालेंगे और यह निगरानी करेंगे कि सरकारी दिशा निर्देशों और आदेशों का शत प्रतिशत पालन किया जा रहा है या नहीं।

इसके अलावा नोडल अधिकारियों द्वारा टेलीफोन हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से संचालित शिकायत निवारण प्रणालियों की देखरेख और जांच निजी और सरकारी दोनों अस्पतालों में की जाएगी। शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक में सीएम ने अस्पतालों में एक से अधिक सहायता नंबर और हर हेल्पलाइन नंबर पर नोडल कर्मचारियों की नियुक्ति के आदेश दिए थे। संबंधित अस्पताल के कर्मचारियों को यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि तैनात सभी नोडल अधिकारियों से संपर्क संबंधी जानकारी अस्पताल में सही स्थान पर प्रदर्शित की जानी चाहिए।

इन अस्पतालों में हो परेशानी तो इनसे लें मदद

किस अस्पताल में किस दानिक्स को जिम्मेदारीसर गंगाराम अस्पताल राजेंद्र नगर-विवेक अग्रवाल-8822912467मैक्स सुपर स्पेशियलिटी पटपड़गंज- नवलेंद्र कुमार- 9990144684सेंट स्टीफन्स तीस हजारी- सौम्यकेतु मिश्रा- 9818840935वेकटेश्वर अस्पताल, द्वारका - विकास अहलावत - 9910071818,93156 99826 मैक्स सुपर स्पेशियलिटी साकेत- अरुण कुमार झा- 9993779790बी एल के अस्पताल पूसा रोड -अखिल कुमार- 9868551901अग्रसेन इंटरनेशन अस्पताल-अमित कुमार पमासी- 7895359098होली फैमिली द्वारका-पदमाकर राम त्रिपाठी- 9654733276, 9451514444मैक्स स्मार्ट स्पेशियलिटी शालीमार बाग-कृष्ण कुमार-9468969932 इंद्रप्रस्थ अपोलो सरिता विहार-राकेश कुमार-8287264605मैक्स सुपर स्पेशियलिटी शालीमार बाग-राहुल अग्रवाल-9312258415फोर्टिस अस्पताल शालीमार बाग-लखपत राम मीणा-9910561062श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट-पश्चिम विहार-कपिल चौधरी-9818149967महाराजा अग्रसेन पंजाबी बाग-सुधाकर-9958602884बत्रा अस्पताल तुगलकाबाद-अजीत सिंह ठाकुर-8860743272

chat bot
आपका साथी