Delhi Coronavirus: दिल्ली में सोमवार को सवा साल में सबसे कम दर्ज हुए कोरोना के नए मामलेः सत्येंद्र जैन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने मंगलवार को बताया कि राजधानी में कोरोना के मामले तेजी से कम हुए हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को कोरोना के 45 नए मामले सामने आए जोकि सवा साल में सबसे कम है। दिल्ली में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 693 हैं।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Tue, 13 Jul 2021 12:55 PM (IST) Updated:Tue, 13 Jul 2021 12:55 PM (IST)
Delhi Coronavirus: दिल्ली में सोमवार को सवा साल में सबसे कम दर्ज हुए कोरोना के नए मामलेः सत्येंद्र जैन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैनः फोटो- एएनआइ

 नई दिल्ली, एएनआइ। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने मंगलवार को बताया कि राजधानी में कोरोना के मामले तेजी से कम हुए हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को कोरोना के 45 नए मामले सामने आए जोकि सवा साल में सबसे कम है। दिल्ली में इस समय कोरोना के कुल एक्टिव मामले 693 हैं। स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने राजधानी के सभी लोगों से कोरोना से बचाव के लिए सतर्क रहने की अपील की है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि सोमवार को लगभग 1.5 लाख कोविशील्ड वैक्सीन आई है जो मंगलवार तक ही चलेगी। वैक्सीन की कमी की वजह से वैक्सीनेशन सेंटर बंद हो रहे हैं।

इस साल एक दिन में कोरोना के सबसे कम 45 नए मामले

वहीं, राजधानी में कोरोना के मामले घटकर 50 से कम हो गए हैं। सोमवार को 45 नए मामले आए, जो इस साल सबसे कम है। वहीं 92 मरीज ठीक हुए। इससे सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 700 से कम हो गई है। इस दौरान तीन मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली में कोरोना के अब तक कुल 14 लाख 35 हजार 128 मामले आए हैं। जिसमें से 14 लाख नौ हजार 417 मरीज ठीक हो चुके हैं।

इससे मरीजों के ठीक होने की दर 98.20 फीसद हो गई है। वहीं मृतकों की कुल संख्या 25,018 हो गई है। इस वजह से मृत्यु दर 1.74 फीसद है। मौजूदा समय में दिल्ली में 693 सक्रिय मरीज हैं। जिसमें से 397 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घटकर 526 हो गई है।

chat bot
आपका साथी