दिल्ली के विश्वास नगर में बदमाशों ने बैंक में सेंध लगाकर 55 लाख रुपये उड़ाए, दीवार तोड़कर दिया वारदात को अंजाम

दिल्ली के फर्श बाजार स्थित यूनियन बैंक में 50 लाख रुपये की सेंधमारी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि चोर बैंक के बराबर में एक प्लाट से दीवार तोड़कर बदमाश बैंक में घुसे। वारदात को अंजाम रविवार रात के समय दिया गया है।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 06:43 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 09:49 PM (IST)
दिल्ली के विश्वास नगर में बदमाशों ने बैंक में सेंध लगाकर 55 लाख रुपये उड़ाए, दीवार तोड़कर दिया वारदात को अंजाम
बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। विश्वास नगर इलाके में बदमाशों ने रविवार रात यूनियन यूनियन बैंक आफ इंडिया में सेंध लगा दी। बैंक के बराबर में निर्माणाधीन बिल्डिंग से बैंक की दीवार तोड़कर बदमाश बैंक के अंदर घुसे और गैस कटर से बैंक की तिजोरी काटकर उसमें रखे 55 लाख रुपये उड़ा ले गए। बदमाशों ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया, लेकिन किसी को कानों कान खबर नहीं हुई। सोमवार सुबह बैंक के अधिकारी और कर्मचारी बैंक पहुंचे तो वारदात का पता चला। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। फर्श बाजार थाना पुलिस बैंक मैनेजर की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह 10:20 बजे पुलिस को विश्वास नगर स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया में सेंधमारी की सूचना मिली थी। बैंक अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि रविवार को बैंक की छुट्टी थी, तिजोरी को गैस कटर से काटकर उसमें रखे 55 लाख रुपये चोरी किए गए हैं। बदमाशों ने लाकर में रखे गहने और अन्य सामान को नहीं छेड़ा। पुलिस को जांच में पता चला बदमाशों ने बैंक के बराबर वाली

निर्माणाधीन बिल्डिंग के गेट का ताला तोड़ा और उसकी दो दीवारे तोड़ी, उसके बाद बैंक की दीवार को तोड़ा। एक बदमाश बैंक के अंदर गया और बाकी बाहर पहरा देते रहे। बदमाश गैस कटर साथ लेकर आए थे। पुलिस को बैंक के सीसीटीवी कैमरे बंद मिले हैं, पुलिस को आशंका है बैंक के किसी कर्मचारी या अधिकारी का भी इस वारदात में हाथ हो सकता है

chat bot
आपका साथी