शटर तोड़कर बीस लाख के मोबाइल ले गए बदमाश, चार महीने पहले भी की थी कोशिश

नंदनगरी के ताहिरपुर इलाके में कार सवार हथियारबंद बदमाशों ने एक मोबाइल शोरूम में जमकर लूटपाट की। इस दौरान बदमाशों ने मौके पर पहुंचे एक ई-रिक्शा चालक को बंधक बना लिया।

By Edited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 08:11 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 11:18 AM (IST)
शटर तोड़कर बीस लाख के मोबाइल ले गए बदमाश, चार महीने पहले भी की थी कोशिश
शटर तोड़कर बीस लाख के मोबाइल ले गए बदमाश, चार महीने पहले भी की थी कोशिश

नई दिल्ली, जेएनएन। नंदनगरी के ताहिरपुर इलाके में कार सवार हथियारबंद बदमाशों ने एक मोबाइल शोरूम में जमकर लूटपाट की। इस दौरान बदमाशों ने मौके पर पहुंचे एक ई-रिक्शा चालक को बंधक बना लिया। शोरूम का शटर तोड़कर करीब 70 हजार की नकदी और करीब 20 लाख रुपये के मोबाइल फोन लेकर बदमाश फरार हो गए। जाते समय बदमाश शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकार्डर) भी उखाड़कर ले गए।

शोरूम के संचालक जितेंद्र नायक (32) की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जितेंद्र नायक ताहिरपुर इलाके में रहते हैं। ताहिरपुर मुख्य मार्ग पर हनुमान मंदिर के पास उनका मोबाइल का शोरूम है। मंगलवार रात वह शोरूम बंद कर घर चले गए। शोरूम के पास ही एक व्यक्ति अपना ई-रिक्शा खड़ा कर सो जाता है।

रात करीब दो-ढाई बजे रिक्शा चालक पहुंचा तो उसने चार-पांच बदमाशों को मोबाइल शोरूम का ताला तोड़ते देखा। उसने विरोध किया तो बदमाशों ने हथियार दिखाकर उसके हाथ-पैर बांधने के बाद आंखों पर कपड़ा लपेट दिया।

उसे ई-रिक्शा में बैठाकर बदमाशों ने फिर से ताला तोड़ने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। इसके बाद बदमाश शटर को बीच से काटकर अंदर दाखिल हो गए। शोरूम में रखी नकदी और मोबाइल फोन के साथ डीवीआर निकालकर भाग गए।

बदमाशों के जाने के बाद ई-रिक्शा चालक ने किसी तरह हाथ-पैर खोला और जितेंद्र को चोरी की सूचना दी। जितेंद्र मौके पर पहुंचे तो शोरूम खाली था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मिली है, लेकिन वह काफी धुंधली है।

पुलिस इसके आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। जितेंद्र के एक साथी ने बताया कि करीब चार महीने पहले भी यहां लूटपाट की कोशिश हुई थी। बदमाशों की पिस्टल खराब होने के कारण उन्हें भागना पड़ा था।

chat bot
आपका साथी