Delhi Coronavirus News Update: पुरानी दिल्ली के बाजारों में नहीं हो रहा शारीरिक दूरी के नियम का पालन

Delhi Coronavirus News Update मिली जानकारी के मुताबिक दरियागंज जामा मस्जिद चांदनी चौक नई सड़क व चावड़ी बाजार आदि इलाके में लोग इन दिनों कोरोना वायरस संक्रमण के लिए बनाए गए नियमों को ताक पर रख रहे हैं।

By JP YadavEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 10:52 AM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 10:52 AM (IST)
Delhi Coronavirus News Update: पुरानी दिल्ली के बाजारों में नहीं हो रहा शारीरिक दूरी के नियम का पालन
दिल्ली में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए किए गए इंतजाम की सांकेतिक फोटो।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Coronavirus News Update:  कोरोना वायरस संक्रमण के बीच लोग इन दिनों जमकर लापरवाही बरत रहे हैं। इसके चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। लोग लापरवाह रवैया अपनाकर सड़कों पर घूम रहे हैं, जिसके चलते कोरोना के लिए बनाए गए सरकार के दिशानिर्देश टूट रहे हैं। खासतौर से पुरानी दिल्ली के कुछ बाजारों में लोग बिना शारीरिक दूरी बनाए हुए दिख रहे हैं, जिसके चलते वे संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। दरियागंज, जामा मस्जिद, चांदनी चौक, नई सड़क व चावड़ी बाजार आदि इलाके में लोग इन दिनों कोरोना संक्रमण के लिए बनाए गए नियमों को ताक पर रख रहे हैं। लोग खरीदारी करते वक्त शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं। दुकानदारों ने भी अब नियम अपनाने के लिए बनाए गए सफेद गोलों का प्रयोग करना बंद कर दिया है।

लॉकडाउन के दौरान दुकानदारों ने लोगों के बीच दूरी बनाए रखने के लिए दो-दो मीटर पर सफेद गोले बनाए थे, जिनका इन दिनों प्रयोग नहीं किया जा रहा है। दुकानों व बाजारों में भीड़ दिखने को मिल रही है। बाजार में कुछ लोग बिना मास्क के भी आते हुए दिख रहे हैं, जिनका प्रशासनिक अधिकारी चालान भी काट रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी लोगों पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है।

प्रशासनिक अधिकारियों की मानें तो लगातार बाजार में बिना मास्क पहनने वाले लोग के चालान काटे जा रहे हैं। इसमें दुकानदार भी शामिल हैं, जो बिना मास्क लगाए ग्राहकों को सामान देते हुए पकड़े जाते हैं।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी