दो हजार स्थानों से निगम कर्मचारियों ने बैनर-पोस्टर हटाए

स्वच्छता सर्वेक्षण के मद्देनजर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम इलाके में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पोस्टर हटाओ अभियान चल रहा है। इस अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों बाजारों मुख्य सड़कों मेट्रो पिलर व अन्य प्रमुख स्थानों से पोस्टर व बैनर हटाए जा रहे हैं।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 08:10 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 08:10 AM (IST)
दो हजार स्थानों से निगम कर्मचारियों ने बैनर-पोस्टर हटाए
दीवार से पोस्टर हटाता हुआ युवक। फोटो जागरण।

नई दिल्ली [भगवान झा]। स्वच्छता सर्वेक्षण के मद्देनजर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम इलाके में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके तहत निगम के चारों जोन में पोस्टर हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों, बाजारों, मुख्य सड़कों, मेट्रो पिलर व अन्य प्रमुख स्थानों से पोस्टर व बैनर हटाए जा रहे हैं। शनिवार को सभी जोन में लगभग दो हजार पोस्टर, बैनर और होर्डिंग हटाए गए। यह अभियान दो मार्च तक चलाया जाएगा।

स्वच्छ भारत अभियान के नोडल अधिकारी राजीव कुमार जैन ने बताया कि स्वच्छता रैंकिंग में सुधार के लिए थीम आधारित स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं और आज इसी क्रम में चारों जोन में पोस्टर हटाओ अभियान की शुरुआत की गई है।

इसके तहत नजफगढ़ रोड, न्यू महावीर नगर, गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन, कालकाजी, चिराग दिल्ली, आर के पुरम, पुष्प विहार, रामफल चौक ,पालम फ्लाईओवर , सागरपुर, डाबड़ी, गणेश नगर, तिलक नगर, द्वारका, मालवीय नगर, ग्रेटर कैलाश पार्ट-2, टैगोर गार्डन समेत कुल 85 स्थानों पर इस अभियान की शुरुआत की गई। इसके अलावा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के प्रति लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान के अलावा कई स्थानों पर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सफाई अभियान सड़कों, पार्क, कॉलोनियों, मार्केट, बस स्टाप, मेट्रो स्टेशन और स्कूलों के बाहर आयोजित किये गए। इस दौरान बड़ी संख्या में सफाई सैनिकों ने गंदगी हटाई। इस अभियान में स्थानीय निगम पार्षदों के अलावा आम लोगों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। स्थानीय लोगों ने सड़क पर इधर-उधर कूड़ा फेंकने वालों से आग्रह किया कि वे सड़क पर रखे हरे और नीले कूड़ेदान में ही कचरा फेंके।

Delhi Coronavirus: कोरोना ने दी फिर दी दस्तक, जरा सी लापरवाही पड़ सकती है भारी; जानें कैसे रहे सेफ

chat bot
आपका साथी