Delhi Police Results: एसआइ दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ के परिणाम जारी, सिर्फ 1 नवंबर तक देख सकेंगे

दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर की भर्ती के साथ सीएपीएफ और एएसआइ सीआइएसएफ 2019 का परिणाम कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर अपने पेपर II के परिणाम के हासिल किए हुए अंक भी देख सकते हैं।

By Jp YadavEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 11:23 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 11:55 AM (IST)
Delhi Police Results: एसआइ दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ के परिणाम जारी, सिर्फ 1 नवंबर तक देख सकेंगे
Delhi Police Results: एसआइ दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ के परिणाम जारी, सिर्फ 1 नवंबर तक देख सकेंगे

नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। देश की सबसे स्मार्ट पुलिस में शुमार 'दिल्ली पुलिस' में भर्ती के लिए प्रयासरत युवाओं के राहत भरी खबर आ रही है। दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर की भर्ती के साथ सीएपीएफ और एएसआइ सीआइएसएफ 2019 का परिणाम कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए हजारों उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर अपने पेपर II के परिणाम के हासिल किए हुए अंक भी देख सकते हैं। यहां पर बता दें कि उम्मीदवार अपने परिणाम सिर्फ एक नवंबर तक ही देख सकते हैं, इसके बाद ये परिणाम वेबसाइट हटाए जा सकते हैं।

यहां पर बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद के साथ सीएपीएफ और एएसआइ सीएसएफ परिणाम 2019 में उम्मीदवारों के व्यक्तिगत अंक हैं। इसके तहत पहले पेपर एक (1) के अंक जारी किए गए थे। उम्मीदवार ताजा परिणाम को देखकर अपने कुल अंकों जोड़ सकते हैं।

गौरतलब है कि गृहमंत्रालय के अंतर्गत आने वाले दिल्ली पुलिस में नौकरी करने का सपना हर किसी का होता है। ऐसे में बड़ी संख्या में इन पदों भर्ती के लिए युवाओं ने आह्मन किया है।

दिल्ली पुलिस परिणाम 2019, ऐसे करें अंकों की जांच

अंकों की जांच करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को वेबसाइट पर जाना होगा। सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाएं। पंजीकरण विवरण दर्ज करके खाते में लागिन करें। होम पेज पर उपलब्ध दिल्ली पुलिस रिजल्ट 2019 लिंक में एसएससी एसआई पर क्लिक करें। आपके अंक स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे। अंकों की जांच करें और पेज डाउनलोड करें। आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कापी रखें

गौरतलब है कि सिर्फ 1 नवंबर तक ही वेबसाइट पर अंक मौजूद रहेंगे, इसके बाद इन्हें हटाया जा सकता है। ऐसे मेें इन अंकों का प्रिंट स्क्रीन रख लें या फिर परिणाम डाउनलोड कर लें।

chat bot
आपका साथी