मेट्रो कार्ड से शाॅॅपिंग का मजा लेने से पहले रहें सावधान, इसमें है जुर्माने का भी प्रावधान

गणतंत्र दिवस में पहली मेट्रो चलने से पहले ही काउंटरों व बैंकों में इनको बांटने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पूरे प्रदेश में इस तरह का प्रयोग पहली बार शहर में किया जा रहा है।

By Edited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 12:24 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 07:37 PM (IST)
मेट्रो कार्ड से शाॅॅपिंग का मजा लेने से पहले रहें सावधान, इसमें है जुर्माने का भी प्रावधान
मेट्रो कार्ड से शाॅॅपिंग का मजा लेने से पहले रहें सावधान, इसमें है जुर्माने का भी प्रावधान

नोएडा, जेएनएन। एक्वा लाइन की मेट्रो के मुसाफिर वन टाइम वन सिटी कार्ड से यात्रा व शापिंग दोनों का मजा ले सकते हैं। करार के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) यह कार्ड जारी कर रहा है। पहले चरण में करीब 10 हजार कार्ड जारी किए जाएंगे। यह कार्ड एसबीआइ की शाखा व मेट्रो स्टेशनों से लिए जा सकेंगे।

इसके लिए मुसाफिर को एक फार्म भरना होगा। कार्ड मिलने के बाद प्री-पेड बूथ से रिचार्ज कराना होगा। कार्ड में दो तरह की चिप होंगी। पहली चिप नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) का प्रवेश व निकासी की होगी।

जबकि दूसरी चिप इस कार्ड को शापिंग कार्ड बना देगी। यह कार्ड एक्वा लाइन के लिए ही लागू किया जाएगा। डीएमआरसी में इसका प्रयोग नहीं किया जा सकेगा। एनएमाआरसी प्रशासन ने बताया कि पहले चरण में अब तक 10 हजार कार्ड बनाए जा चुके है।

गणतंत्र दिवस में पहली मेट्रो चलने से पहले ही काउंटरों व बैंकों में इनको बांटने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पूरे प्रदेश में इस तरह का प्रयोग पहली बार शहर में किया जा रहा है।

एक बार कार्ड प्रयोग करने के बाद 90 मिनट के अंदर निकासी द्वार पर इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा। अन्यथा 10 प्रतिशत जुर्माना भी भुगतना पड़ेगा। यह जुर्माना स्वत: ही प्री-पेड एकाउंट से कट जाएगा।

इस कार्ड का प्रयोग एनएमआरसी के स्टेशनों पर बने वेंडिंग जोन, शापिंग कांप्लेक्स के साथ शहर के मॉल व अन्य स्थानों पर किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी