Delhi Weather Rain Update: दिल्ली में सितंबर की बारिश तोड़ने को है 121 सालों का रिकार्ड

Delhi Weather Rain Update 1944 का बारिश का आल टाइम रिकार्ड एक से 30 सितंबर तक का है जबकि इस साल अभी 16 सितंबर ही बीता है। 25 सितंबर तक लगातार बारिश होने का पूर्वानुमान है। ऐसे में बारिश का रिकार्ड टूटे तो हैरत की बात नहीं होगी।

By Jp YadavEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 07:20 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 01:28 PM (IST)
Delhi Weather Rain Update: दिल्ली में सितंबर की बारिश तोड़ने को है 121 सालों का रिकार्ड
Delhi Weather Rain Update: दिल्ली में सितंबर की बारिश तोड़ने को है 121 सालों का रिकार्ड

नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। जिस सितंबर में मानसून चलाचली की बेला में होता है, उसी माह की बारिश इस साल 121 सालों का रिकार्ड तोड़ने की ओर अग्रसर है। महज 13.2 मिमी बारिश की कमी है जबकि 14 दिन शेष है। मौसम विज्ञानियों का भी कहना है कि यह रिकार्ड कभी भी टूट सकता है। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सितंबर माह में बारिश का आल टाइम रिकार्ड 1944 में 417.3 मिमी का है, जबकि इस साल बृहस्पतिवार शाम साढ़े पांच बजे तक दिल्ली में इस माह 404.1 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो 77 वर्षों में सबसे अधिक है।

हैरत की बात यह भी कि वर्ष 2019 में पूरे मानसून के दौरान ही दिल्ली में 404 मिमी बारिश रिकार्ड हुई थी। इस साल सितंबर की बारिश पिछले साल की तुलना में भी काफी अलग रही है, जब शहर में सामान्य 129.8 मिमी के मुकाबले माह भर में 20.9 मिमी बारिश हुई थी। दिल्ली में महीने की शुरुआत में लगातार दो दिन 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई। एक सितंबर को 112.1 मिमी और 2 सितंबर को 117.7 मिमी। शनिवार (11 सितंबर) को 94.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

chat bot
आपका साथी