IN Pics: थोड़ी देर हुई बारिश से पानी-पानी हुई दिल्ली, सड़कें हुई लबालब तो दुकानों में घुसा पानी

IN PICS Delhi Water Logging दिल्ली में बारिश ने एक बार फिर से प्रशासन के दावों की पोल खोल दी। थोड़ी देर हुई बारिश से दिल्ली के कई इलाकों में जलजमाव हो गया। जहां बाजारों में सड़कें पानी से लबालब हो गई।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 03:25 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 04:47 PM (IST)
IN Pics: थोड़ी देर हुई बारिश से पानी-पानी हुई दिल्ली, सड़कें हुई लबालब तो दुकानों में घुसा पानी
सदर बाजार में सड़कें हुई पानी से लबालब, माल रिक्शा पर लोग पानी से पार कर रहे हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। राजधानी दिल्ली में मंगलवार को हुई बारिश ने एक बार फिर से प्रशासन के दावों की पोल खोल दी। थोड़ी देर हुई बारिश से दिल्ली के कई इलाकों में जलजमाव हो गया। जहां बाजारों में सड़कें पानी से लबालब हो गई वहीं, शहर की मुख्य मार्गों पर भी जलभराव देखने को मिला। मिली जानकारी के अनुसार, तेज बारिश से मध्य दिल्ली स्थित सदर बाजार में सड़कें पानी से लबालब हो गई। यहां पानी पांव तक भर गया तो ऑटो भी बंद हो गया। वहीं, पानी दुकानों में भी घुस गया।

सदर बाजार में पानी कई दुकानों में भी घुस गया। बारिश की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

सड़कों पर पानी जमा होने से ऑटो बंद हो गया। इसे धक्का देकर आगे ले जाया गया। 

आईपी एस्टेट रिंग रोड पर बारिश के कारण हुए जलभराव हो गया है। सड़क पर पानी ज्यादा होने के कारण दो पहिया वाहन चालकों को पैदल जाना पड़ा।

सराय काले खां के पास जमा बारिश का पानी जहां वाहन चालकों के लिए मुसीबत बना वहीं बच्चे पानी में खेलते नजर आए।

एमबी रोड पर वायुसेनाबाद के पास जमा बारिश के पानी से गुजरते वाहन, व लगा जाम

सुबह से हो रही तेज बारिश के बाद कंझावला सौ फुटा रोड पर हुआ जलभराव।

वहीं, एम्स फ्लाइओवर के लूप पर भी पानी भर गया। यहां जलजमाव के कारण लंबा जाम लग गया।

बता दें कि सफदरजंग में मंगलवार को इस सीजन की सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई। सुबह साढ़े 8 बजे तक बारिश 100 मिमी दर्ज की गई। यह पिछले 24 घंटे का आकंड़ा है। सुबह साढ़े बजे तक ही पालम में 68 मिमी, आयानगर में 70 मिमी और रिज एरिया में 38 मिमी बारिश दर्ज हुई।

chat bot
आपका साथी