देखिए कुमार विश्वास ने कारगिल के शहीदों को कैसे दी श्रद्धाजंलि, सुनकर लोगों की भर आई आंखें

कवि कुमार विश्वास ने अपने ट्विटर हैंडल पर कारगिल के शहीदों को नमन करते हुए एक कविता पोस्ट की। अपने फेसबुक पर पहले ये कविता शेयर की थी उसके बाद उन्होंने उसे ट्विटर हैडंल से भी उसे ट्वीट किया। लगभग 12 मिनट के इस वीडियो को हजारों लोगों ने देखा

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 04:36 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 04:36 PM (IST)
देखिए कुमार विश्वास ने कारगिल के शहीदों को कैसे दी श्रद्धाजंलि, सुनकर लोगों की भर आई आंखें
कारगिल के इस युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान की सेना को अपना लोहा मनवाया था।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। आज कारगिल दिवस है। प्रतिवर्ष 26 जुलाई को देश में कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। कारगिल के इस युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान की सेना को अपना लोहा मनवाया था। इसमें पाकिस्‍तान पराजित हुआ था। भारतीय सेना की इस जीत को आज 22 वर्ष पूरे हो गए। दोनों देशों के बीच इस युद्ध को पाकिस्‍तान के तत्‍कालीन सेना प्रमुख परवेज मुशर्रफ ने अंजाम दिया था।

खास बात यह है कि पाक‍िस्‍तान के तत्‍कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ इस संघर्ष से अंत तक अंजान थे, लेकिन अपनी सत्‍ता को बचाने के लिए वह अमेरिका से मदद मांगने गए थे। हालांकि, अमेरिका के तत्‍कालीन राष्‍ट्रप‍ति बिल क्लिंटन ने उन्‍हें किसी तरह की मदद से इन्‍कार कर दिया था। क्लिंटन ने कहा था कि पाकिस्‍तान को अपनी सेना हटानी होगी। कारगिल विजय दिवस पर भारत माता के उन तमाम जांबाजों को सलाम, जिन्होंने भारत की धरती और दुश्मनों की गोलियों के बीच अपने फौलादी सीने को दीवार की तरह दुर्भेद बनाकर खड़ा कर दिया ताकि कोई नापाक कदम इस तरफ न आ सकें।

🇮🇳❤️😢🙏 #कारगिल_विजय_दिवस https://t.co/GxeuZr0nps pic.twitter.com/hoKjnUNkl1

— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) July 26, 2021

प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने अपने ट्विटर हैंडल पर कारगिल के शहीदों को नमन करते हुए एक कविता पोस्ट की। उन्होंने अपने फेसबुक पर पहले ये कविता शेयर की थी, उसके बाद उन्होंने उसे ट्विटर हैडंल से भी उसे ट्वीट किया। लगभग 12 मिनट के इस वीडियो को हजारों लोगों ने देखा, वीडियो देखने के दौरान सामने बैठी कुछ महिलाओं और युवतियों की आंखों में आंसू भी आ गए। शहीदों पर लिखी इस कविता के दौरान कुमार विश्वास ने मंच से नैनीताल के एक शहीद की कहानी भी शेयर की।

फेसबुक पर अपना वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि हमने भेजे हैं सिकन्दर सिर झुकाए मात खाऐ हमसे भिड़ते हैं वो जिनका मन धरा से भर गया है”। ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि कारगिल विजय दिवस पर भारत माता के उन तमाम जाँबाज़ों को सलाम, जिन्होंने भारत की धरती और दुश्मनों की गोलियों के बीच अपने फौलादी सीने को दीवार की तरह दुर्भेद बनाकर खड़ा कर दिया ताकि कोई नापाक क़दम इस तरफ न आ सकें। जय हिंद! जय हिंद की सेना!! है नमन उनको…

यह भी पढ़ेंः मुफ्त बिजली पर केजरीवाल के मंत्री और गोवा के ऊर्जा मंत्री के बीच हुई LIVE Debate, जानें कौन किस पर पड़ा भारी

ये भी पढ़ें- राकेश टिकैत बोले अब यूपी समेत देश के इन राज्यों में जाकर किसानों के बीच अपनी बात रखेगी किसान यूनियन, जानें कहां से करेंगे शुरूआत

ये भी पढ़ें- जानिए सागर धनखड़ हत्याकांड में पुलिस ने ओलंपियन सुशील समेत कितने लोगों को बनाया आरोपित

यह भी पढ़ेंः जिस ट्रैक्टर से राहुल गांधी जा रहे थे संसद भवन, पुलिस ने किया जब्त; सुरजेवाला समेत 10 नेता हिरासत में

chat bot
आपका साथी