गोवा के ऊर्जा मंत्री की खुली बहस को सत्येंद्र जैन ने किया स्वीकार, 26 जुलाई को होगा आमना-सामना

केजरीवाल के ऐलान के बाद ही गोवा के ऊर्जा मंत्री ने दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन को 24 घंटे बिजली के मुद्दे पर डिबेट करने की चुनौती दी जिसे जैन ने तत्काल स्वीकार किया। इसके साथ ही ट्वीट कर गोवा जाने की घोषणा की।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 04:36 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 04:36 PM (IST)
गोवा के ऊर्जा मंत्री की खुली बहस को सत्येंद्र जैन ने किया स्वीकार, 26 जुलाई को होगा आमना-सामना
दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन गोवा जाएंगे।

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने गोवा के ऊर्जा मंत्री निलेश कैबराल द्वारा बिजली के मुद्दे पर खुली बहस करने की दी गई चुनौती को स्वीकार कर लिया है। वह 26 जुलाई को गोवा जाएंगे। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गोवा में सरकार बनने पर वहां के निवासियों को 24 घंटे बिजली मुहैया कराने का वादा किया है।

ट्वीट कर दी गोवा जाने की सूचना

केजरीवाल के इस ऐलान के बाद ही गोवा के ऊर्जा मंत्री ने दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन को 24 घंटे बिजली के मुद्दे पर डिबेट करने की चुनौती दी, जिसे जैन ने तत्काल स्वीकार किया। इसके साथ ही ट्वीट कर गोवा जाने की घोषणा की। जैन ने आगे कहा कि इससे पहले दिल्ली के सीएम ने गोवा के हर परिवार को प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया था। तब से ही भारतीय जनता पार्टी द्वारा झूठ फैलाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी