DDA Housing Scheme 2019: डीडीए ने बढ़ाई ब्याज सहित राशि जमा करवाने की तारीख, 10000 से अधिक लोगों को राहत

DDA Housing Scheme 2019 आवासीय योजना-2019 के आवंटियों को फ्लैटों की राशि का भुगतान करने के मामले में छूट प्रदान की है। मांगी गई राशि ब्याज सहित जमा करवाने की तारीख अब 30 सितंबर 2021 तक बढ़ा दी गई है।

By Jp YadavEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 11:31 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 11:31 AM (IST)
DDA Housing Scheme 2019: डीडीए ने बढ़ाई ब्याज सहित राशि जमा करवाने की तारीख, 10000 से अधिक लोगों को राहत
DDA Housing Scheme 2019: डीडीए ने बढ़ाई ब्याज सहित राशि जमा करवाने की तारीख, 10000 से अधिक लोगों को राहत

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क।  दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने आवासीय योजना-2019 के आवंटियों को फ्लैटों की राशि का भुगतान करने के मामले में छूट प्रदान की है। मांगी गई राशि ब्याज सहित जमा करवाने की तारीख अब 30 सितंबर 2021 तक बढ़ा दी गई है। हालांकि एक नवंबर से 31 दिसंबर 2020 तक की अवधि पर 10 फीसद ब्याज और शेष अवधि अर्थात एक जनवरी से 30 सितंबर 2021 तक की अवधि के लिए 14 फीसद ब्याज देना होगा। भुगतान की अंतिम तिथि सभी आवंटियों के लिए बढ़ाई गई है। इस बात पर ध्यान नहीं दिया जाएगा कि उन्होंने कोई भुगतान किया है या नहीं।

गौरतलब है कि डीडीए की आवासीय योजना-2019 2 साल पहले 25 मार्च को लॉन्च की गई थी। इसमें कुल 45,012 आवेदन आए। आवेदन चार श्रेणियों एमआइजी, एचआइजी, एलआइजी और ईडब्ल्यूएस के लिए मंगाए गए थे। इसमें 1550 एमआइजी और 450 एचआइजी के लिए 38,147 आवेदन मिले थे। 

इसके बाद 23 जुलाई को डीडीए की आवासीय योजना- 2019 का ड्रॉ किया गया था। यह अलग बात है कि ड्रॉ में 17,922 फ्लैटों में से केवल 10,294 फ्लैट शामिल किए जा सके थे। इनमें भी विभिन्न श्रेणियों के तहत आवंटन केवल 8,438 फ्लैटों को किया जा सका। उम्मीद के अनुरूप काफी कम आवेदन मिलने के कारण 9,484 हजार फ्लैटों का आवंटन हो ही नहीं पाया था।

कुल 45,012 आवेदन आए थे

डीडीए की आवासीय योजना-2019 25 मार्च 2019 का लांच की गई थी। इसमें 45,012 आवेदन आए। आवेदन चार श्रेणियों एमआइजी, एचआइजी, एलआइजी और ईडब्ल्यूएस के लिए मंगाए गए थे। इसमें 1550 एमआइजी और 450 एचआइजी के लिए 38,147 आवेदन मिले।

chat bot
आपका साथी