Raksha Bandhan 2020: दिल्ली के कोविड अस्पतालों में मरीजों ने डॉक्टर्स को बांधी राखी

Raksha Bandhan 2020 दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मरीजो ने इलाज कर रहे डॉक्टरों को राखी बांधी।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 05:16 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 05:16 PM (IST)
Raksha Bandhan 2020: दिल्ली के कोविड अस्पतालों में मरीजों ने डॉक्टर्स को बांधी राखी
Raksha Bandhan 2020: दिल्ली के कोविड अस्पतालों में मरीजों ने डॉक्टर्स को बांधी राखी

नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली में भाई-बहन का त्यौहार रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया जा रहा है। जो भाई या बहन कोरोना संक्रमित हैं उन्होंने भी रक्षाबंधन मनाया। हालांकि तरीका इस बार अलग रहा। दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मरीजो ने इलाज कर रहे डॉक्टरों को राखी बांधी। बता दें कि यह अस्पताल कोविड-19 के लिए सुरक्षित है। यहां पर भर्ती होने की वजह से मरीज घर पर नहीं जा सके। ऐसे में इलाज करने वाले डॉक्टरों की मरीजों ने राखी बांधी।

वहीं कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती महिला मरीजों ने भी डॉक्टरों को राखी बांधी। डॉक्टरों ने भी राखी बंधवाई और मरीजों की रक्षा करने का वचन दिया। 

कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज स्थित कोविड केयर सेंटर में महिला मरीजों ने डॉक्टरों को अपना भाई मानकर उन्हें राखी बांधी। 

राखी बंधवाने के लिए यह है शुभ मुहूर्त

राखी के पवित्र त्योहार के लिए शुभ मुहूर्त का बड़ा महत्व है। 2 अगस्त रात 8.36 बजे पूर्णिमा लग जाएगी जो 3 अगस्त को रात 8.21 बजे तक रहेगी। सुबह 8. 29 बजे तक भद्रा के कारण बहनें, भाइयों की कलाई पर राखी सुबह 8.30 बजे से पूर्णिमांत यानी रात 8.21 बजे तक बांध सकेंगी।

chat bot
आपका साथी