Delhi Police Commissioner: गुजरात कैडर के आइपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना बने दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर

दिल्ली पुलिस को नया कमिश्नर मिला है। राकेश अस्थाना को यह नई जिम्मेदारी मिली है। राकेश अस्थाना फिलहाल बीएसएफ के डीजी हैं। आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे यूटी कैडर के 1988 बैच के आइपीएस बालाजी श्रीवास्त से तत्काल प्रभाव से यह जिम्मेदारी हटा ली गई है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 10:06 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 07:03 AM (IST)
Delhi Police Commissioner: गुजरात कैडर के आइपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना बने दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर
राकेश अस्थाना को बनाया गया दिल्ली पुलिस का कमिश्नर।

नई दिल्ली, राकेश कुमार सिंह। Delhi Police Commissioner: दिल्ली पुलिस में मंगलवार रात एक बड़ा फेरबदल किया गया है। दिल्ली पुलिस आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रहे बालाजी श्रीवास्तव को गृह मंत्रालय ने तत्काल प्रभाव से हटाकर उनकी जगह राकेश अस्थाना को दिल्ली पुलिस का नया आयुक्त बना दिया है। अस्थाना गुजरात कैडर के 1984 बैच के वरिष्ठ आइपीएस है और सरकार के सबसे करीबी माने जाते हैं।

वह अभी बीएसएफ़ के डीजी पद पर तैनात थे। उनके सेवा निवृति का समय महज दो दिन शेष बचे हैं। लेकिन आयुक्त बनाने के बाद उन्हें फिलहाल एक साल का सेवा विस्तार भी दिया गया है। मंत्रालय के उक्त आदेश के मुताबिक वह 31 जुलाई 2022 तक दिल्ली पुलिस के आयुक्त पद पर रहेंगे। दिल्ली पुलिस के इतिहास में यह दूसरा मौका है, जब गैर यूटी कैडर के आईपीएस को आयुक्त बनाया गया है।

इनसे पहले 1999 में भी भाजपा की सरकार में यूपी कैडर के आइपीएस अजय राज शर्मा को दिल्ली पुलिस का आयुक्त बनाया था। वह करीब तीन साल तक आयुक्त रहे थे। हालांकि उस दौरान इसको लेकर यह मामला शीर्ष अदालत में भी पहुंचा था। 1988 बैच के यूटी कैडर के आइपीएस बालाजी श्रीवास्तव के पास अब केवल विजिलेंस की जिम्मेदारी रहेगी। वह विशेष आयुक्त विजिलेंस पद पर रहेंगे।

एस एन श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने के बाद 30 जून को उन्होंने आयुक्त का पदभार संभाला था। वह इस पद पर महज 28 दिन ही रह पाए। एसएन श्रीवास्तव के 16 महीने का कार्यकाल बेहतर रहने से माना जा रहा था कि उन्हें सेवा विस्तार दिया जाएगा। लेकिन उन्हें सेवा विस्तार नहीं दिया गया।

chat bot
आपका साथी