CBSE Board Term 1 Exam 2021: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में पूछा गया गुजरात दंगे से जुड़ा सवाल, होगी कार्रवाई

CBSE Board Term 1 Exam 2021 छात्रों से 2002 में हुए गुजरात दंगों से जुड़ा एक सवाल पूछा गया। पेपर का 23वां सवाल विवादित था। छात्रों से पूछा गया था कि गुजरात में 2002 में मुसलमानों के खिलाफ हुई हिंसा किसके शासन के दौरान हुई।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 09:38 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 09:48 PM (IST)
CBSE Board Term 1 Exam 2021: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में पूछा गया गुजरात दंगे से जुड़ा सवाल, होगी कार्रवाई
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में पूछा गया गुजरात दंगे से जुड़ा सवाल

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं कक्षा की मुख्य विषय की परीक्षाएं बुधवार से आरंभ हुई। पहले दिन समाजशास्त्र का पेपर था। जिसमें छात्रों से 2002 में हुए गुजरात दंगों से जुड़ा एक सवाल पूछा गया। पेपर का 23वां सवाल विवादित था। छात्रों से पूछा गया था कि गुजरात में 2002 में मुसलमानों के खिलाफ हुई हिंसा किसके शासन के दौरान हुई। छात्रों को जवाब देने के लिए चार विकल्प दिए गए थे। पहला कांग्रेस, दूसरा बीजेपी, तीसरा डेमोक्रेटिक और चौथे विकल्प के रूप में रिपब्लिक दिया गया था। छात्रों को इनमें से सही जवाब पर टिक लगाना था।

सीबीएसई करेगी कार्रवाई

छात्रों के जरिए जब विवादित प्रश्न की जानकारी सीबीएसई को मिली तो हड़कंप मच गया। हालांकि तब तक इंटरनेट मीडिया पर सीबीएसई की किरकिरी होने लगी थी। लोग सीबीएसई से खासे नाराज थे। यूजर्स बोर्ड पर सवाल करते दिखे तो कई लोग अपने लहजे में मजे भी लेने लगे। सीबीएसई को इस मामले में बयान जारी करना पड़ा। अपने बयान में सीबीएसई ने कहा कि यह दिशानिर्देशों का उल्लंघन है। बोर्ड दोषी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा।

बता दें कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में नौवीं और 11वीं में पढ़ने वाले छात्रों की अकादमिक सत्र 2021-22 की मिड टर्म-1 की परीक्षाएं भी शुरू हो गई हैं। पहले दिन बुधवार को नौवीं के छात्रों का पहला पेपर सामान्य विज्ञान का था। वहीं 11वीं के छात्रों का राजनीति विज्ञान का पेपर था।

सुबह की पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से साढ़े तीन बजे तक और शाम की पाली की परीक्षा शाम साढ़े चार बजे से छह बजे तक चलेगी। सुबह की पाली के छात्रों का परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 1:20 से प्रवेश शुरू हो जाएगा। वहीं, शाम की पाली के छात्रों का प्रवेश दोपहर 3:50 से परीक्षा केंद्रों पर शुरू होगा। नौवीं की परीक्षा 16 दिसंबर और 11वीं की परीक्षा 17 दिसंबर को खत्म होगी।

chat bot
आपका साथी