पुलिस ने किया ईको वैन चोरी कर उसका इंजन बदलने वाले गिरोह का खुलासा, चार पुरानी ईको वैन बरामद

ईको वैन चोरी कर उसका इंजन बदलने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चार ईको वैन बरामद की गई हैं। पुलिस टीम ने छापेमारी कर आबिद व यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 02:14 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 02:14 PM (IST)
पुलिस ने किया ईको वैन चोरी कर उसका इंजन बदलने वाले गिरोह का खुलासा, चार पुरानी ईको वैन बरामद
बाहरी दिल्ली के लिए भी-क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरोह के चार आरोपितों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। ईको वैन चोरी कर उसका इंजन बदलने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चार ईको वैन बरामद की गई हैं। आरोपितों की पहचान बाहरी दिल्ली इलाके के होलंबी कलां निवासी आबिद उर्फ जावेद, यूसुफ, रवि कुमार और रविंदर के रूप में की गई है। क्राइम ब्रांच की उपायुक्त मोनिका भारद्वाज ने बताया कि एएसआइ जोगेंद्र को आबिद के बारे में पता चला था कि वह ईको कार चोरी कर पुरानी ईको का इंजन बदला रहा है। इसके बाद एसीपी राजेश कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर आशीष शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने छापेमारी कर आबिद व यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आबिद ने बताया कि वह जनवरी में जेल से बाहर आया था। इसके बाद उसने मैकेनिक युसूफ के साथ वर्कशाप खोलकर इंजन बदलने का काम करना शुरू किया। उसने बताया कि पुरानी ईको वैन के इंजन बदलने के लिए दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से ईको वैन की चोरी की जाती थी। आरोपित वैन के इंजन नंबरों के साथ भी बदलाव करते थे। दोनों ने बताया कि उन्होंने हाल में रवि कुमार व र¨वदर की पुरानी ईको वैन का इंजन बदलने के लिए दो वैन चुराई थी। आबिद ने 20 से अधिक ईको वैन चोरी करने की बात कुबूली है।

उधर दक्षिणी पूर्वी जिले की सरिता विहार पुलिस ने ऐसे 70 साल के बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है जो इलाके में गांजा तस्करी करता था। उसके पास से 1.2 किलो गांजा बरामद हुआ है। आरोपित की पहचान मदनपुर खादर निवासी जय किशन के तौर पर की गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 24 सितंबर को एसआई कुलबीर को गुप्त सूचना मिली कि एक ड्रग तस्कर मदनपुर खादर स्थित अपने आवास के पास नहर पर गांजा बेचने जा रहा है। इसके बाद रात करीब साढ़े नौ बजे पुलिस ने ट्रैप लगा उसे गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 1.2 किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ करने पर आरोपित ने बताया कि वह जेजे कालोनी और नजफगढ़ से गांजा खरीदता था।

chat bot
आपका साथी