एक्टर सोनू सूद आए कोरोना की चपेट में, जानकारी मिली तो कवि कुमार विश्वास ने किया भावुक ट्वीट

Actor Sonu Sood ट्वीट कर एक्टर सोनू सूद ने खुद कोरोना के चपेट में आने की जानकारी दी है वहीं जैसे ही इसका पता कवि कुमार विश्वास का चला तो उन्होंने भी ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

By Jp YadavEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 03:12 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 03:17 PM (IST)
एक्टर सोनू सूद आए कोरोना की चपेट में, जानकारी मिली तो कवि कुमार विश्वास ने किया भावुक ट्वीट
कवि कुमार विश्वास और एक्टर सोनू सूद की फाइल फोटो।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। कोरोना काल में गरीबों और प्रवासी कामगारों के मसीहा बने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। ट्वीट कर एक्टर सोनू सूद ने खुद कोरोना वायरस के चपेट में आने की जानकारी दी है, वहीं जैसे ही इसका पता सहृदय कवि कुमार विश्वास का चला तो उन्होंने भी ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। देश के जानेमाने कवि कुमार विश्वास ने सोनू सूद को लेकर ट्वीट किया है- 'जल्दी ठीक हो जाओ दोस्त ! तुम प्यार हो हम सबका ! करोड़ों दुआएं।'

इससे पहले कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आते ही सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'मैंने सुबह से अपना फोन नहीं रखा है। देशभर से हॉस्पिटल, बेड्स, दवाओं, इंजेक्शंस के लिए हजारों कॉल आ चुके हैं और अब तक मैं उनमें से कईयों को यह उपलब्ध नहीं करा पा रहा हूं। लाचार महसूस कर रहा हूं। स्थिति डरावनी है। प्लीज घर में रहें, मास्क पहनें और खुद को संक्रमण से बचाएं।'

इसी कड़ी में सोनू सूद आगे लिखा है- 'जो कहा, वह किया। मैं अब भी कर रहा हूं। मुझे भरोसा है कि हम मिलकर कई और जिंदगियां बचा सकते हैं। यह किसी को दोष देने का नहीं, बल्कि उनके लिए आगे आने का वक्त है, जिन्हें आपकी जरूरत है। जिनके पास पहुंच नहीं है, उनकी मेडिकल संबंधी जरूरत पूरी करने की कोशिश करें। आइए मिलकर जिंदगियां बचाते हैं। आपके लिए हमेशा मौजूद हूं।'

यहां पर बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान लगाए लॉकडाउन में जब हजारों-लाखों मजदूर परेशान थे और सड़कों पर भटक रहे थे तो अभिनेता सोनू सूद ने कई प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदों की मदद की थी। लोगों को न केवल खाना खिलाया बल्कि उन्हें घर भी भेजा और हजारों लोगों के लिए रोजगार का भी इंतजाम किया था।

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर का बुरा हाल है। 

Delhi Metro Commuters News: दिल्ली मेट्रो में यात्रा के दौरान बच्चे भी नहीं करते ये गलतियां, आप दे रहे हैं 200 रुपये फाइन

chat bot
आपका साथी