Petrol Diesel Price Today: दिल्ली-एनसीआर में लगातार तीसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां देखें प्राइस

Petrol Diesel Price Today कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में बुधवार को 19 पैसे बढ़ाया जिसके बाद दिल्ली में बुधवार 6 बजे से पेट्रोल 90.74 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। उधर डीजल के दामों में 21 पैसे की बढ़ोतरी की गई है जिसके बाद यह 81.12 रुपये है।

By Jp YadavEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 08:46 AM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 09:28 AM (IST)
Petrol Diesel Price Today: दिल्ली-एनसीआर में लगातार तीसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां देखें प्राइस
Petrol Diesel Price Today: दिल्ली-एनसीआर में लगातार तीसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां देखें प्राइस

नई दिल्ली, एएनआइ। कोरोना वायरस संक्रमण के भारी संकट के बीच भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने एक बार से लगातार झटके पर झटके देने शुरू कर दिए हैं। बुधवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हुआ है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में बुधवार को 19 पैसे का इजाफा किया, जिसके बाद दिल्ली में बुधवार 6 बजे से पेट्रोल 90.74 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

उधर, डीजल के दामों में 21 पैसे की बढ़ोतरी की गई  है, जिसके बाद यह 81.12 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इससे पहले मंगलवार को दिल्ली के बाजार में पेट्रोल उछल कर 90.55 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 80.91 रुपये प्रति लीटर पर चला गया था क्योंकि दिल्ली पेट्रोल जहां 15 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था तो डीजल भी 18 पैसे का छलांग लगा गया था।

दिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 90.74 तो डीजल 81.12 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है।

मुंबई

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 97.12 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 88.19 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। 

चेन्नई

तमिलनाडु के राजधानी चेन्नई में पेट्रोल 92.70 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 86.09 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

कोलकाता

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल 90.92 रुपये और डीजल 83.98 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

वहीं, दिल्ली से सटे हरियाणा में बुधवार को पेट्रोल के दाम बढ़कर 88.16 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं, जबकि डीजल का दाम 81.20 रुपये प्रति लीटर हो गया है। राजधानी चंडीगढ़ में डीजल 80.81 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 87.31 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

यहां पर बता दें कि पांच राज्यों (पश्चिम बंगाल, केरल, पुदुचेरी, असम और तमिलनाडु) में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही महंगाई का झटका लगना शुरू हो गया है। सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने बुधवार को लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में बढ़ोतरी की है। 

दो महीने से अधिक समय से नहीं बढ़ा था पेट्रोल का दाम

पिछले दो महीने से देश के कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव  की प्रक्रिया चल रही थी। ऐसे में पिछले महीने कच्चा तेल महंगा (होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। हालांकि, इस बीच कच्चा तेल सस्ता होने के बाद चार किस्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम घटे हैं। इससे पेट्रोल 77 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था। अब लगातार दूसरे दिन इसके दाम बढ़े।

पिछले कई सालों से पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे परिवर्तित हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोजाना दाम आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं।

इसके लिए एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।  इसके अलावा इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी