Today Petrol, Diesel Prices: जानिये- दिल्ली-एनसीआर में पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत

Today Petrol Diesel Prices अगर अगले कुछ दिनों तक इसी तरह तेल विपणन कंपनियां तेल के दामों में इजाफा करती रहीं तो दिल्ली में पेट्रोल 110 रुपये जबकि डीजल 100 रुपये के पार हो जाएगा। सिर्फ अक्टूबर महीने में पेट्रोल के दामों में 5 रुपये तक इजाफा हो चुका है।

By Jp YadavEdited By: Publish:Sat, 30 Oct 2021 09:55 AM (IST) Updated:Sat, 30 Oct 2021 09:55 AM (IST)
Today Petrol, Diesel Prices: जानिये- दिल्ली-एनसीआर में पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत
Petrol & Diesel Price Today: 1 पैसे के चक्कर में दिल्ली में 109 रुपये नहीं हुआ पेट्रोल का दाम

नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। सब्जियों के दामों के बीच दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि भी जारी है। तेल विपणन कंपनियों (oil marketing companies) ने एक बार शनिवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में 35-35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है। इसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 108.99 पैसे पहुंच गया है, तो वहीं, डीजल  97.70 प्रति लीटर बिक रहा है। अगर अगले कुछ दिनों तक इसी तरह तेल विपणन कंपनियां तेल के दामों में इजाफा करती रहीं तो दिल्ली में पेट्रोल 110 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 100 रुपये के पार हो जाएगा। सिर्फ अक्टूबर महीने में पेट्रोल के दामों में 5 रुपये तक इजाफा हो चुका है। ऐसे में लोगों को किचन से लेकर अन्य कामों को लेकर बजट बिगड़ चुका है। लोग पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि से परेशान हैं।

जानिये- प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 108.99 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल का दाम 97.72 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। मुंबई में पेट्रोल का दाम 114.81 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है, जबकि डीजल की कीमत 105.86 रुपये प्रति लीटर हो गई है। कोलकाता में पेट्रोल 109.46 प्रति लीटर हो गया है, तो डीजल की कीमत 100.84 रुपये लीटर हो गई है। चेन्नई में पेट्रोल 105.74 रुपये लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 101.92 रुपये लीटर हो गया है।

दिल्ली समेत इन शहरों/राज्यों में 100 के पार पहुंचा पेट्रोल

दिल्ली नोएडा ग्रेटर नोएडा गाजियाबाद गुरुग्राम फरीदाबाद सोनीपत रेवाड़ी पलवल मध्य प्रदेश राजस्थान मुंबई (महाराष्ट्र) आंध्र प्रदेश तेलंगाना कर्नाटक ओडिशा जम्मू-कश्मीर लद्दाख  

गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से तकरीबन रोजाना पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी या फिर कमी की जाती है। सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इसके बाद दाम प्रभावी हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम अधिक हो जाता है। वैट लगने के चलते भी राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी होती है।

chat bot
आपका साथी