भारतीय राजनीति के सबसे बड़े किंग मेकर माने जाने वाले देवी लाल की जयंती आज

चौधरी देवी लाल को हरियाणा में ताऊ देवी लाल के नाम से भी जाना जाता है। 19 अक्टूबर 1989 21 जून 1991 तक भारत के उप-प्रधानमंत्री रहे।

By JP YadavEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 10:01 AM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 10:37 AM (IST)
भारतीय राजनीति के सबसे बड़े किंग मेकर माने जाने वाले देवी लाल की जयंती आज
भारतीय राजनीति के सबसे बड़े किंग मेकर माने जाने वाले देवी लाल की जयंती आज

नई दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय राजनीति के सबसे बड़े किंग मेकर माने वाले जननायक चौधरी देवी लाल की 105वीं जयंती के मौके पर राजनीतिक दलों के साथ सामान्य लोग भी उन्हें याद कर रहे हैं। इस कड़ी में मंगलवार को दिल्ली में राजघाट के नजदीक स्थित संघर्ष स्थल पर इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) के संसदीय दल के नेता दुष्यंत चौटाला ने श्रद्धांजलि दी। 

चौधरी देवी लाल को हरियाणा में ताऊ देवी लाल के नाम से भी जाना जाता है। वे हरियाणा के एक प्रमुख राजनीतिज्ञ थे जो कि 19 अक्टूबर 1989 21 जून 1991 तक भारत के उप-प्रधानमंत्री रहे। वे दो बार (21 जून 1977 से 28 जून 1979 तथा 17 जुलाई 1987 से 2 दिसंबर 1989 तक हरियाणा के मुख्यमंत्री भी रहे। 

...इसलिए माने जाते थे भारतीय राजनीति के सबसे बड़े किंगमेकर

दिसंबर, 1989 को लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद संयुक्त मोर्चा संसदीय दल की बैठक हुई। इसमें विश्वनाथ सिंह के प्रस्ताव और प्रस्ताव पर चंद्रशेखर के समर्थन से चौधरी देवीलाल को संसदीय दल का नेता मान लिया गया था। विश्वनाथ प्रताप सिंह और चंद्रशेखर  दोनों देवीलाल के नीचे काम करने को तैयार थे और दोनों देवीलाल के नाम पर सहमत भी हो गए थे। ऐसे में देवीलाल के पक्ष में सबकुछ था, वे चाहते तो प्रधानमंत्री बन सकते थे। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। तब देवीलाल ने कहा था- 'मैं सबसे बुजुर्ग हूं, मुझे सब ताऊ कहते हैं, मुझे ताऊ बने रहना ही पसंद है और मैं ये पद विश्वनाथ प्रताप को सौंपता हूं।

chat bot
आपका साथी