दिल्ली के लोगों को 2000 रुपये फाइन लगने का भी डर नहीं, बाजार खुलने पर 4208 कटे चालान; 132 एफआइआर

दिल्ली में सोमवार को बगैर मास्क लगाए भी लोग घरों से निकले शारीरिक दूरी के नियम का उल्लंघन किया गया। प्रशासन ने सख्ती करते हुए 4208 चालान किए तथा 132 एफआइआर दर्ज कराईं। वहीं 71 लाख का जुर्माना लगाया गया।

By Jp YadavEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 08:33 AM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 08:33 AM (IST)
दिल्ली के लोगों को 2000 रुपये फाइन लगने का भी डर नहीं, बाजार खुलने पर 4208 कटे चालान; 132 एफआइआर
दिल्ली के लोगों को 2000 रुपये फाइन लगने का भी डर नहीं, बाजार खुलने पर 4208 कटे चालान; 132 एफआइआर

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। सोमवार को अनलॉक-2.0 शुरू होने के साथ ही राजधानी दिल्ली में भारी लापरवाही देखने को मिल रही है। आलम यह है कि  सात जून से बाजार खुलने पर लोगों ने जमकर नियमों का उल्लंघन किया। बगैर मास्क लगाए भी लोग घरों से निकले, शारीरिक दूरी के नियम का उल्लंघन किया गया। प्रशासन ने सख्ती करते हुए 4208 चालान किए तथा 132 एफआइआर दर्ज कराईं। वहीं 71 लाख का जुर्माना लगाया गया। इसमें से कुछ जुर्माना छह जून का भी है। वहीं, शारीरिक दूरी का पालन न करने वालों के 440 चालान थे, जिल पर सात लाख 14 हजार का जुर्माना लगाया गया। इसमें से मौके पर ही 16 हजार रुपये वसूले गए। भीड़भाड़ को लेकर दो चालान किए गए, जिसमें 4000 रु. का जुर्माना लगाया गया।

सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर 47 चालान किए गए। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, पान गुटखा आदि खाने के आरोप में 34 चालान किए गए। इन मामलों में 46 हजार का जुर्माना लगाया गया। जिसमें से दो हजार का वसूला भी गया। हालांकि इससे पहले छह जून को दिल्ली में बड़ी संख्या में चालान काटे गए थे। इसमें सबसे अधिेक चालान बगैर मास्क वालों के कटे हैं जिनकी संख्या 3686 है। इसमें सबसे अधिक शाहदरा जिला में 830 चालान कटे हैं। जबकि सबसे कम उत्तरी पूर्वी जिला में चालान कटे हैं। ये चालान जिला प्रशासन सहित अन्य एजेंसियों ने भी किए हैं।

गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लगाए गए लॉकडाउन के बाद 31 मई से अनलॉक प्रक्रिया शुरू है।  इसके बाद से कोरोना प्रोटोकॉल टूटने के कम मामले सामने आ रहे थे, लेकिन सोमवार को अनलॉक के पहले दिन जमकर प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ। बता दें कि शारीरिक दूरी का नियम न मानने और मास्क नहीं पहनने पर दिल्ली में 2000 रुपये का चालान किए जाने का प्रावधान है।

chat bot
आपका साथी