Delhi Coronavirus News Update: दिल्ली में कोरोना वायरस के सामने आए 1900 से अधिक नए मामले

Delhi Coronavirus News Update 1909 मामलों के साथ दिल्ली में मरीजों की संख्या 659619 हो चुकी है। वहीं इससे पहले रविवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 1.70 फीसद से बढ़कर 2.35 फीसद पर पहुंच गई थी।

By Jp YadavEdited By: Publish:Tue, 30 Mar 2021 09:52 AM (IST) Updated:Tue, 30 Mar 2021 09:52 AM (IST)
Delhi Coronavirus News Update: दिल्ली में कोरोना वायरस के सामने आए 1900 से अधिक नए मामले
कोरोना का संक्रमण बढ़ने से कंटेनमेंट जोन भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Delhi Coronavirus News Update: महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब और मध्य प्रदेश के साथ दिल्ली में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस कड़ी में सोमवार को भी दिल्ली में 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1904 सामने आए हैं। पिछले साढ़े महीने के दौरान यह एक दिन में कोरोना का सर्वाधिक मामला है। वहीं, पॉजिविटी रेट भी 2.77 पहुंच गया है, जो दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार के लिए चिंता बढ़ाने वाला है। 24 घंटे के दौरान 6 लोगों की मौत हुई है, जबकि इसी के साथ दिल्ली में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 11,012 हो गई है। 1909 मामलों के साथ दिल्ली में मरीजों की संख्या 659619 हो चुकी है। वहीं, इससे पहले रविवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 1.70 फीसद से बढ़कर 2.35 फीसद पर पहुंच गई थी। रविवार को 1881 नए मामले आए थे, जो साढ़े तीन माह में सबसे अधिक हैं। इससे पहले पिछले 13 दिसंबर को दिल्ली में 1984 मामले आए थे। तब संक्रमण दर 2.74 फीसद थी। कोरोना का संक्रमण दर बढ़ने से सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इससे मौत की संख्या भी बढ़ने लगी है। दिल्ली में मौजूदा समय में 8000 से अधिक सक्रिय मरीज हैं।

204 नए कंटेनमेंट जोन बने

कोरोना का संक्रमण बढ़ने से कंटेनमेंट जोन भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एक दिन में ही 204 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इससे दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 1,710 हो गई है। एक दिन पहले तक 1,506 कंटेनमेंट जोन थे।

बता दें कि दिल्ली में कोरोन के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सख्ती कर दी गई है। इसी कड़ी में होली सार्वजनिक रूप से मनाने पर रोक थी। इसके साथ ही ट्रैसिंग बढ़ाने के साथ रोजाना टेस्टिंग की संख्या तकरीबन 90,000 कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी