आपके साथ भी ऐसे हो सकती है आनलाइन ठगी, पढ़ें लें तीन महिलाओं की आपबीती

राजधानी में साइबर ठग लोगों को एप डाउनलोड कराकर उनकी गाढ़ी कमाई को साफ कर रहे हैं। मध्य जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में रह रही तीन महिलाओं के साथ ठगों ने एप डाउनलोड कराकर उनके बैंक खाते से हजारों रुपये साफ कर दिए।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 09:40 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 09:40 AM (IST)
आपके साथ भी ऐसे हो सकती है आनलाइन ठगी, पढ़ें लें तीन महिलाओं की आपबीती
साइबर ठग लोगों को एप डाउनलोड कराकर उनकी गाढ़ी कमाई को साफ कर रहे हैं।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजधानी में साइबर ठग लोगों को एप डाउनलोड कराकर उनकी गाढ़ी कमाई को साफ कर रहे हैं। मध्य जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में रह रही तीन महिलाओं के साथ ठगों ने एप डाउनलोड कराकर उनके बैंक खाते से हजारों रुपये साफ कर दिए। तीनों महिलाओं ने पुलिस से शिकायत की है। फिलहाल, पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। ओल्ड राजिंदर नगर निवासी आरती बजाज को फोन करने वाले ने बताया कि वह एयरटेल कस्टमर केयर से बोल रहा है।

मोबाइल की सर्विस को लेकर बातचीत के दौरान आरोपित ने आरती के फोन में क्विक टीम व्यूअर नाम का एप डाउनलोड करवा दिया। इस एप के जरिये आरती के खाते से एक लाख 29 हजार रुपये निकाल लिए गए। इस संबंध में पीडि़ता ने रा¨जदर नगर थाने में शिकायत दी है। वहीं करोलबाग इलाके में रहने वाली पूजा रानी ने आनलाइन केक आर्डर करने के लिए गूगल पर सर्च करने पर मिले नंबर पर फोन किया।

उन्हें केक की फोटो वाट्सएप पर भेजी गई। पूजा ने केक पसंद कर पेटीएम से 11 सौ रुपये भेज दिए। कुछ देर बाद उसी नंबर से उन्हें फोन आया और कहा गया कि आनलाइन पंजीकरण कराना है। ऐसे में पूजा को शक हुआ। उन्होंने अपना आर्डर कैंसिल कर अपने पैसे मांगे, लेकिन इस बीच उनके बैंक खाते से तीन बार में 97 हजार आठ रुपये निकाल लिए गए। पीडि़ता की शिकायत पर प्रसाद नगर थाना पुलिस जांच कर रही है। किशन गंज इलाके में रहने वाली मीनाक्षी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही हैं।

उन्हें एक महिला ने फोन करके कहा कि एक सरकारी बैंक में नौकरी है, लेकिन इसके लिए उन्हें आनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा और 101 रुपये देना होगा। युवती ने मीनाक्षी को वाट्सएप पर ¨लक भेजा था, जिसमें डेबिट कार्ड की जानकारी भी मांगी गई थी। मीनाक्षी ने सारी जानकारी आवेदन पत्र में भर दी। इस बीच उनके खाते से 12 हजार रुपये गायब हो गए। फिलहाल, मीनाक्षी की शिकायत पर डीबीजी रोड थाना पुलिस जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी