Sagar Dhankar Murder Case: ओलंपियन सुशील कुमार की गिरफ्तारी पर एक लाख का इनाम घोषित, पुलिस ने कसा शिकंजा

Sagar Dhankhar murder case पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपये इनाम घोषित किया है। इसके अलावा सुशील के खास सहयोगी अजय पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 08:53 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 07:14 AM (IST)
Sagar Dhankar Murder Case: ओलंपियन सुशील कुमार की गिरफ्तारी पर एक लाख का इनाम घोषित, पुलिस ने कसा शिकंजा
ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार की फाइल फोटो

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली पुलिस ने माडल टाउन स्थित छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में आरोपित ओलंपियन सुशील कुमार की गिरफ्तारी पर सोमवार को एक लाख का इनाम घोषित किया है। वहीं, इसके सहयोगी अजय की गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है। इस मामले में सुशील समेत नौ लोग फरार चल रहे हैं। इनाम की राशि दोनों आरोपितों के सुराग देने वालों को दी जाएगी। पुलिस अधिकारी के अनुसार इनाम घोषित करने के साथ सुशील व अन्य आरोपितों को कोर्ट से भगोड़ा घोषित कराने और कुर्की वारंट जारी कराने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।

इसके पूर्व शनिवार को रोहिणी कोर्ट आरोपितों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर चुका है।गौरतलब है कि चार मई को सुशील कुमार कुछ गैंगस्टरों के साथ छत्रसाल स्टेडियम पहुंचा था। आरोप है कि स्टेडियम पर उन्होंने सागर धनखड़ के साथ मारपीट की थी। झगड़े में सागर की हत्या कर दी गई थी। पुलिस को मौके से पांच गाडि़यां मिली थीं।

पुलिस अधिकारी का कहना है कि सुशील के मोबाइल की लोकेशन और जांच से यही लग रहा है कि वह हरिद्वार के एक बाबा के आश्रम में ही छिपा है। पुलिस उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करा चुकी है। स्टेडियम में काम करने वाले 17 लोगों का बयान दर्ज किया जा चुका है। सागर की पिटाई के दौरान बीच-बचाव करने वाले तीन पहलवान भक्तू, सोनू और अमित का भी पुलिस ने बयान दर्ज किया है। इस हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए प्रिंस दलाल के मोबाइल से बरामद वीडियो को पुलिस ने जांच के लिए फारेंसिक लैब भेजा था। उसकी भी रिपोर्ट आ गई है, जिसे कोर्ट को सौंप दिया गया है। सुशील और उसके साथी जब सागर की राड व लाठी डंडे से पिटाई कर रहे थे तब प्रिंस ने ही वीडियो बनाया था।

chat bot
आपका साथी