'वायु प्रदूषण के चलते 1 महीने से घर से नहीं निकली बीवी' दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष का छलका दर्द

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने राजधानी में वायु प्रदूषण के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। सदन में उन्होंने कहा कि भाजपा ने ही रोक के बावजूद दिल्ली में खूब पटाखे फोड़े। इसके चलते दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण बढ़ा।

By Jp YadavEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 08:28 AM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 01:08 PM (IST)
'वायु प्रदूषण के चलते 1 महीने से घर से नहीं निकली बीवी' दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष का छलका दर्द
Kisan Andolan: किसानों के नाम रहेगा दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र

नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। दीवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण स्थिति लगातार खराब बनी हुई है। हवाओं के चलते पिछले दिनों हल्की सी राहत तो मिली लेकिन एक बार फिर वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार चला गया है, जो स्वास्थ्य के लिए बहुत खतरनाक है खासतौर से बच्चों और बुजुर्गों के लिए। पिछले दिनों वायु प्रदूषण को लेकर चली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की थी, वहीं दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल शुक्रवार को इस मुद्दे पर नाराज हो गए।  इस दौरान अपनी टिप्पणी में उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण के चलते एक महीने से मेरी पत्नी घर से बाहर नहीं निकली।

दिल्ली विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र शुरू होते ही सदन में जोरदार हंगामा हो गया। दिल्ली विधानसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के साथियों ने वायु प्रदूषण पर हंगामा किया। इस पर विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने प्रदूषण के लिए भाजपा को ही जिम्मेदार ठहराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ने ही रोक के बावजूद दिल्ली में खूब पटाखे फोड़े। इस पर गुस्से में विधानसभा अध्यक्ष वायु प्रदूषण को लेकर अपना दर्द भी बयां कर गए। राम निवास गोयल ने कहा कि एक महीने से मेरी पत्नी घर से बाहर नहीं निकली।

उधर, दिल्ली विधानसभा में शराब नीति और प्रदूषण पर बोलने की अनुमति नहीं मिलने और तीन विधायकों मोहन सिंह बिष्ट, जितेंद्र महाजन और अनिल वाजपेयी को सदन से बाहर निकालने के विरोध में सभी भाजपा विधायक विधानसभा के प्रांगण में ही महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए हैं।

इससे पहले दिल्ली विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र  की शुरुआत बृहस्पतिवार को  वंदेमातरम से हुई।  इस मौके पर पूर्व विधायक ताजदार बाबर, रूपचंद और अरविंदर सिंह के साथ-साथ तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली-एनसीआर की सीमाओं पर मारे गए किसानों को भी श्रद्धांजलि प्रदान की गई। इसके साथ ही संविधान दिवस पर सभी सदस्यों ने प्रस्तावना भी पढ़ी।

बता दें कि कृषि से जुड़े मुद्दे पर चर्चा के लिए शुक्रवार को बुलाया है। इस सत्र में दिल्ली के किसानों, उन्हें दिए जाने वाली सुविधाएं, देश में किसानों के हालात, विरोध-प्रदर्शन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि देने, फसलों की एमएसपी, मंडियों की उपयोगिता सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।

दिल्ली विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र के दौरान जहां सत्ता पक्ष के पार्षद किसानों के हितों के पक्ष में आवाज उठाएंगे वहीं विपक्ष कई मुद्दों को लेकर हंगामा कर सकता है।

इस दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का वर्ष 2019-20 हेतु छठा वार्षिक प्रतिवेदन और इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (आईआईआईटीडी) के वित्तीय वर्ष 2019-20 के लेखा पर भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की लेखा परीक्षा रिपोर्ट तथा कृत्य कार्रवाई रिपोर्ट सदन पटल पर रखेंगे।

वहीं सदस्य राखी बिड़लान और भावना गौड़ सदन में प्रश्न एवं संदर्भ समिति का प्रथम प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगी। इसके बाद विशेष उल्लेख (नियम-280) के तहत मामले उठाए जाएंगे। विकास मंत्री गोपाल राय कृषि कानूनों और किसान आंदोलन के संबंध में सरकारी संकल्प सदन में रखेंगे। इस पर चर्चा की जाएगी और बाद इसे पारित किया जाएगा।

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह शुक्रवार के ही दिन गुरुनानक पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान तीनों केंद्रीय केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया था। इसके बाद पिछले दिनों इसे कैबिनेट की बैठक में भी मंजूरी मिल गई है। 

chat bot
आपका साथी