शिक्षक के डांटने पर छात्र ने लोहे की पाइप से फोड़ा सिर, आरोपित फरार

छात्र को शिक्षक की डांट इतनी बुरी लगी कि उसने विद्यालय परिसर में ही शिक्षक के सिर पर लोहे की पाइप से वार कर दिया। इससे शिक्षक लहूलुहान हो कर जमीन पर गिर पड़ा। घायल शिक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया गया

By Pradeep ChauhanEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 03:46 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 03:46 PM (IST)
शिक्षक के डांटने पर छात्र ने लोहे की पाइप से फोड़ा सिर, आरोपित फरार
शिक्षक के सिर पर लोहे की पाइप से वार किया।

नई दिल्‍ली, जागरण संवाददाता। एक छात्र को शिक्षक की डांट इतनी बुरी लगी कि उसने विद्यालय परिसर में ही शिक्षक के सिर पर लोहे की पाइप से वार कर दिया। इससे शिक्षक लहूलुहान हो कर जमीन पर गिर पड़ा। घायल शिक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है। रणहौला थाना पुलिस में शिकायती पत्र दिया गया है। फ‍िलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

यह मामला शनिवार का है। शिक्षक अपने सहयोगी के साथ बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान आरोपित छात्र ने पीछे से उनके सिर पर लोहे की पाइप से हमला कर दिया। हमले से उनका सिर फट गया और वह लहूलुहान होकर वहीं गिरकर बेहोश हो गए। घटना को अंजाम देकर आरोपित छात्र मौके से फरार हो गया। पुलिस को घटना की जानकारी देने के बाद अन्य शिक्षकों ने पीड़ित को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद घायल शिक्षक का बयान दर्ज किया। पुलिस आस पास के सीसीटीवी कैमरों की छानबीन करने के बाद आरोपित छात्र की पहचान में जुटी है। वहीं, इस घटना के बाद से शिक्षकों में नाराजगी है। उन्‍होंने आरोपित छात्र की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

कई बार छात्र कर चुके हैं हमला

इससे पहले भी स्‍कूलों में शिक्षकों की डांट से क्षुब्‍ध होकर हमला करने के मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा अपने साथियों पर छात्र हमला कर देते हैं। दो साल पहले कृष्‍णा नगर इलाके के स्‍कूल में एक छात्र ने अपने साथी छात्र को चाकुओं से गोंद दिया था।

chat bot
आपका साथी