नर्सरी दाखिला: 30 अप्रैल को निकाला जाएगा पहला कंप्यूटराइज्ड ड्रा

दिल्ली के 1700 से अधिक निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस और डीजी श्रेणी के तहत नर्सरी दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी परिपत्र के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया 26 अप्रैल को समाप्त हो जाएगी।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 04:18 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 04:18 PM (IST)
नर्सरी दाखिला: 30 अप्रैल को निकाला जाएगा पहला कंप्यूटराइज्ड ड्रा
एक से ज्यादा बार आवेदन ना करें नहीं तो उनका आवेदन रद कर दिया जाएगा।

नई दिल्ली, रीतिका मिश्रा। दिल्ली के 1700 से अधिक निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस और डीजी श्रेणी के तहत नर्सरी दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी परिपत्र के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया 26 अप्रैल को समाप्त हो जाएगी। जिन भी अभिभावकों को अपने बच्चों का दाखिला इस श्रेणी के तहत नर्सरी, केजी और कक्षा 1 में कराना है उन्हें 26 अप्रैल से पहले निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आॅनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। वहीं, निदेशालय की तरफ से पहला कंप्यूटराइज्ड ड्रा 30 अप्रैल को निकाला जाएगा। निदेशालय के अधिकारी के मुताबिक पहले ड्रा में लगभग 50 फीसद सीटों पर छात्रों को स्कूल अलॉट किए जाएंगे। वहीं, अभिभावक इस बात पर जरूर ध्यान दे कि वो एक से ज्यादा बार आवेदन ना करें नहीं तो उनका आवेदन रद कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी