दिल्ली में अब बारिश ने तोड़ा 65 साल का रिकार्ड, 1956 के बाद यह अक्टूबर सबसे गीला

सर्दियों की पहली बारिश ने भी 65 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है। इस वर्ष दिल्ली में अक्टूबर का महीना 1956 के बाद से सर्वाधिक गीला रहा है। इस बार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 95.0 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

By Jp YadavEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 07:52 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 08:18 AM (IST)
दिल्ली में अब बारिश ने तोड़ा 65 साल का रिकार्ड, 1956 के बाद यह अक्टूबर सबसे गीला
दिल्ली में अब बारिश ने तोड़ा 65 साल का रिकार्ड, 1956 के बाद यह अक्टूबर सबसे गीला

नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। लंबे मानसून की रिकार्डतोड बारिश के बाद अब पश्चिमी विक्षोभ के चलते सर्दियों की पहली बारिश ने भी 65 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है। इस वर्ष दिल्ली में अक्टूबर का महीना 1956 के बाद से सर्वाधिक गीला रहा है। इस बार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 95.0 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर 1910 में 185.9 मिमी, 1954 में 238.2 मिमी, 1956 में 236.2 मिमी, 1960 में 93.4 मिमी एवं 2004 में 89 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी।

आंकड़ों के अनुसार, रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 87.9 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो एक दिन में चौथी सबसे अधिक बारिश है। 1910 में अक्टूबर में एक दिन में 152.4 मिमी बारिश दर्ज की गई थी, जबकि 1954 में 24 घंटों के दौरान 172.7 मिमी और 1956 में एक ही दिन में 111 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।

माह भर के कोटे से तीन गुना बारिश

अक्टूबर माह की औसत बारिश 28.0 मिमी है, 15 तारीख तक यह केवल 3.3 मिमी हुई थी। लेकिन दो ही दिनों की बारिश के बाद सोमवार शाम साढ़े पांच बजे तक यह 95.0 मिमी हो चुकी है। यानी तीन गुना से भी अधिक। 

इस बीच जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश और हवाओं में उलटफेर से अगले कुछ दिनों में दिल्ली के न्यूनतम तापमान में भी दो तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने के आसार हैं। मध्यम हवा और तापमान में कमी के साथ सप्ताह के बाकी दिनों में शहर में ठंड बने रहने की संभावना है। राष्ट्रीय राजधानी में धुंध भरी सुबह भी जल्द शुरू होने की संभावना है।

गौरतलब है कि सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री अधिक 23.9 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान दो डिग्री अधिक 20.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हवा में नमी का स्तर 91 से 100 फीसद रहा।

chat bot
आपका साथी