अमरोहा पुलिस पर गोली चलाने वाले कुख्यात को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि अब्दुल सद्दाम बुलंदशहर में किसी से मिलने जाने वाला है। एसीपी पंकज सिंह व इंस्पेक्टर विकास राणा के नेतृत्व में एसआइ हरबीर मनोज कुमार मंजू बाला एएसआइ जय प्रकाश नरेश कुमार व हवलदार धर्मवीर की टीम ने वहां जाकर उसे दबोच लिया।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 06:10 AM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 06:10 AM (IST)
अमरोहा पुलिस पर गोली चलाने वाले कुख्यात को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिल्ली में भी कई मामलों में था वांछित, साकेत कोर्ट ने घोषित किया था भगोड़ा

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के हसनपुर में उत्तर प्रदेश पुलिस पर गोली चलाने समेत दिल्ली के कई मामलों में वांछित कुख्यात अब्दुल सद्दाम को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। साकेत कोर्ट ने उसे तीन अक्टूबर 2019 को दो मामले में भगोड़ा घोषित कर दिया था।

ओखला में कार लूट व अमर कालोनी में आर्म्स एक्ट का मामला है दर्ज

डीसीपी मोनिका भारद्वाज के मुताबिक, अब्दुल सद्दाम बुलंदशहर का रहने वाला है। उसके खिलाफ ओखला में कार लूट व अमर कालोनी में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। 29 जनवरी 2018 को शंकर यादव कालकाजी में एक यात्री को छोड़ने के बाद देर रात कार से ईस्ट आफ कैलाश स्थित अपने घर आ रहे थे।

पिस्टल दिखाकर दो बदमाशों ने लूट ली कार

ओखला सब्जी मंडी के पास रुककर वह चाय पीने लगे। तभी अब्दुल सद्दाम एक अन्य साथी के साथ वहां आ घमका। पिस्टल दिखाकर दोनों उनकी कार लूट कर फरार हो गए थे। कार में उनके कुछ पैसे और सभी ओरिजिनल पेपर थे। उक्त घटना के बाद अमरोहा में लूटपाट कर भागने के दौरान पुलिसकर्मियों ने जब पीछा किया तो अब्दुल समेत अन्य बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी थी। घटना में पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए थे।

टीम बनाकर पुलिस ने दबोचा

विगत सात जून को क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि अब्दुल सद्दाम बुलंदशहर में किसी से मिलने जाने वाला है। एसीपी पंकज सिंह व इंस्पेक्टर विकास राणा के नेतृत्व में एसआइ हरबीर, मनोज कुमार, मंजू बाला, एएसआइ जय प्रकाश, नरेश कुमार व हवलदार धर्मवीर की टीम ने वहां जाकर उसे दबोच लिया।

chat bot
आपका साथी