Good News : उत्तरी निगम का व्यापारियों का बड़ा तोहफा, फ्री होल्ड होगी 29 मार्केट, कई दुकानदारों का फायदा

निगम की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए उत्तरी निगम बड़ा फैसला लेने जा रहा है। निगम अपनी 29 मार्केट को फ्री होल्ड करेगा। इससे उत्तरी दिल्ली के व्यापारियों को बड़ी संख्या में राहत मिलेगी। करीब 1113 दुकानों के फ्री होल्ड होने से कई दुकानदारों को फायदा होगा।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Fri, 05 Feb 2021 08:30 AM (IST) Updated:Fri, 05 Feb 2021 09:58 AM (IST)
Good News : उत्तरी निगम का व्यापारियों का बड़ा तोहफा, फ्री होल्ड होगी 29 मार्केट, कई दुकानदारों का फायदा
1113 दुकानदारों को मिलेगा मालिकाना हक। फाइल फोटो।

नई दिल्ली [निहाल सिंह]। निगम की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए उत्तरी निगम बड़ा फैसला लेने जा रहा है। निगम अपनी 29 मार्केट को फ्री होल्ड करेगा। इससे उत्तरी दिल्ली के व्यापारियों को बड़ी संख्या में राहत मिलेगी। करीब 1113 दुकानों के फ्री होल्ड होने से निगम के राजस्व में बढ़ोत्तरी तो होगी साथ ही सालाना संपत्तिकर में भी बढ़ोत्तरी होगी। चूंकि अभी इन दुकानों का स्वामित्व निगम के पास हैं इसलिए इनसे संपत्तिकर भी नहीं आ रहा है। वहीं, वार्षिक शुल्क भी बड़ी मात्रा में दुकानों से एकत्रित हो गया है। संभवत: शुक्रवार को होने वाली स्थायी समिति की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव को रखा जा सकता है। इस प्रस्ताव के पारित होने के बाद दुकानों के फ्री होल्ड होने का रास्ता खुल जाएगा। उल्लेखनीय है कि डीडीए ने इन मार्केट को बनाया था। फिर अलग-अलग समय पर यह निगम को हस्तांतरित हो गई थीं।

छह वर्ष से नहीं आ रहा है किराया

निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 1113 दुकानों का किराया करीब छह वर्ष पहले तय हुआ था। लेकिन, दुकानदारों ने किराया ज्यादा होने का विरोध करते हुए किराया जमा नहीं किया। इससे निगम को प्रत्येक वर्ष करोड़ो रुपये के रूप में राजस्व का नुकसान हो रहा है। वहीं, दुकानदारों पर इतना किराया बकाया हो गया है कि वह देने में भी असमर्थता जता चुके हैं।

महापौर के साथ हुई थी उच्चस्तरीय बैठक

बीते दिनों उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश के साथ इन 29 मार्केट के दुकानदारों की बैठक हुई। बैठक में दुकानदारों ने होने वाली परेशानी को निगम के महापौर और अधिकारियों के समझ रखा था। इस पर अधिकारियों से चर्चा के बाद यह प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस प्रस्ताव से मार्केट को फ्री होल्ड किया जाएगा। निगम द्वारा जो प्रस्ताव तैयार किया गया है उसमें मार्केट को विभिन्न श्रेणियों को बांटा गया है। इसमें तय शुल्क के आधार पर दुकानों को फ्री होल्ड किया जाएगा।

यह मार्केट होगी फ्री होल्ड

मार्केट - सदर पहाड़गंज जोन

-अंगूरी बाग,फूलवाली रोड, अंगूरी बाग, नवीन शॉप साइट्स, मोर सराय, हिल रोड, खोका स्टॉल, मोर सराय, खोका स्टॉल दीवान हॉल, टाउन हॉल कूचा नटवा, कोड़िया पुल शॉप, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन मोर सराय रोड, मीरदर्द रोड,

अमृत कोर मार्केट पहाड़गंज, रामनगर मार्केट कुतुब रोड, श्रद्धानंद मार्केट, लाल मस्जिद लाहोरी गेट, मेन बाजार पहाड़गंज, बेरीवाला बाग, सदर मीट मार्केट, बस्तीहरफूल सिंह

मार्केट - सिविल लाइंस

मोरी गेट तांगा स्ट्रैंड, मॉडल टाउन-3 मार्केट, कोल शॉप नाईवाला बाग, ओल्ड हिंदू कॉलेज कश्मीरी गेट, लखनउ रोड राजनिवास, शास्त्री मार्केट आजादपुर, नवल बाजार आजादपुर

मार्केट - करोल बाग

खन्ना मार्केट वेस्ट पटेल नगर, फूड्डर मार्केट जखीरा, जर्नल मार्केट जखीरा

chat bot
आपका साथी