Delhi ODD-EVEN Scheme: ऑड ईवन स्‍कीम को चैलेंज करने वाली याचिका NGT से खारिज

Delhi ODD EVEN Scheme दिल्‍ली सरकार की ऑड ईवन योजना (Odd-Scheme) के खिलाफ राष्‍ट्रीय हरित अधिकरण में दायर याचिका को याचिकाकर्ता ने वापस ले लिया है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 01:18 PM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 02:58 PM (IST)
Delhi ODD-EVEN Scheme: ऑड ईवन स्‍कीम को चैलेंज करने वाली याचिका NGT से खारिज
Delhi ODD-EVEN Scheme: ऑड ईवन स्‍कीम को चैलेंज करने वाली याचिका NGT से खारिज

नई दिल्‍ली, एएनआइ। Delhi ODD EVEN Scheme: दिल्‍ली सरकार की ऑड ईवन योजना (Odd-Scheme) के खिलाफ राष्‍ट्रीय हरित अधिकरण (National Green Tribunal) में दायर याचिका को याचिकाकर्ता ने वापस ले लिया है। एनजीटी ने कहा कि यह याचिका स्‍वीकार करने योग्‍य नहीं है। बता दें कि केजरीवाल सरकार की ऑड-ईवन स्‍कीम को 16 सितंबर को चैलेंज करते हुए एनजीटी में याचिका दायर की गई थी। इसके बाद से इसके लागू होने पर संशय था। अब दिल्‍ली सरकार इसे लागू कर सकती है। दरअसल अभी हाल में ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चार से 15 नवंबर के बीच ऑड-ईवन योजना लागू करने की घोषणा की है। केजरीवाल का कहना है कि इस योजना के लागू होने के बाद दिल्ली में प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी।

क्या है ऑड-ईवन योजना

ऑड-ईवन योजना के तहत लोग सड़कों पर गाड़ी रोजाना नहीं ले सकेंगे। जैसे अगर आपकी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर 0, 2, 4, 6, 8 है तो आप 5, 7, 9, 11, 13, 15 तारीख को अपनी गाड़ी सड़क पर ला सकते हैं। अगर आपकी गाड़ी का अंतिम नंबर 1, 3, 5, 7, 9 है तो आप 4, 6, 8, 10, 12, 14 को गाड़ी लेकर सड़क पर आ सकते हैं।

सीएम का दावा दिल्ली में कम हुआ प्रदूषण

शुक्रवार को प्रेस वार्ता में सीएम केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली में 25 फीसद प्रदूषण खत्म हो गया है लेकिन इसके बावजूद हमें चुप होकर नहीं बैठना है। उन्होंने कहा कि पड़ासी राज्यों से पराली का धुंआ दिल्ली और आसपास के इलाकों में छा जाता है। सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए सुझाव मांगे थे जिस पर करीब 1200 सुझाव भी आए हैं।

chat bot
आपका साथी